menu-icon
India Daily

मुंबई के हाईवे पर कार ड्राइवर की दबंगई, बोनट पर लटके शख्स को घसीटा; देखें खौफनाक Video

Mumbai Airport Video: मुंबई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आदमी विवाद के बाद लगभग 6 किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा. यह घटना मंगलवार रात की है जब दो लोगों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cab Fight Mumbai Airport
Courtesy: X

Cab Fight Mumbai Airport: मुंबई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आदमी विवाद के बाद लगभग 6 किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा. यह घटना मंगलवार रात की है जब दो लोगों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. पुलिस के अनुसार, घटना उस समय घटी जब भीमप्रसाद महतो नामक एक व्यक्ति ठाणे से मुंबई एयरपोर्ट के पास विले पार्ले इलाके में अपने Ertiga वाहन में एक यात्री को छोड़कर दूसरे यात्री का इंतजार कर रहा था.

तभी एक निजी कैब ड्राइवर ने महतो से पार्किंग छोड़ने को कहा, जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने के बाद, और कैब ड्राइवर के समर्थन में अन्य कैब चालक भी मौके पर आ पहुंचे. तनाव बढ़ने पर महतो ने अपनी कार की इंजन चालू की और भागने की कोशिश की. इसी दौरान, कैब ड्राइवर कार के सामने आ गया और बोनट पर चढ़ गया.

6 किलोमीटर तक घसीटी कार

एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि महतो अपनी कार तेजी से चला रहा था, जबकि कैब ड्राइवर कार के बोनट पर लटका हुआ था. सड़क पर कुछ लोग कार को रुकवाने की कोशिश करते हुए नजर आए, लेकिन महतो ने गाड़ी नहीं रोकी और करीब 6 किलोमीटर तक तेजी से कार चलाता रहा. अंत में, महतो ने अपनी गाड़ी को जोेश्वरी के पास रोका, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लिया

पुलिस ने महतो के खिलाफ किया मामला दर्ज

पुलिस ने महतो के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस अजीब घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.