menu-icon
India Daily

Viral Video: स्कूटी से बांधकर कुत्ते का सड़क पर घसीटा, दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Viral Video: कर्नाटक के उडुपी से हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक शख्स स्कूटी से एक कुत्ते को बांधकर सड़क पर घसीटता नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि कुत्ते को स्कूटर से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया है. उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, आरोपी का दावा है कि कुत्ता पहले ही मर चुका था.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Disturbing video
Courtesy: वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.

Viral Video: उडुपी जिले के कौप तालुक के शिरवा कस्बे में एक चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है. एक शख्स ने अपनी स्कूटी के पीछे एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर करीब एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटता रहा. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है.

शिरवा पीएसआई ने कहा कि मल्लार के एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को रस्सी से स्कूटी से बांधा और उसे घसीटते हुए शिरवा ले गया. कुछ लोगों ने इस घटना को रिकॉर्ड किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने कहा कि कुत्ते को बांधकर घसीटने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उधर, सोशल मीडिया यूजर्स ने व्यक्ति की क्रूरता के लिए उसके खिलाफ गुस्सा जताया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

चेतावनी: नीचे दिए गए वीडियो में ऐसे दृश्य हैं जो कुछ आपको परेशान कर सकते हैं.

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(1)(डी)(एफ)(जी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उडुपी के एसपी डॉ. अरुण ने पुष्टि की कि घटना मल्लुर और शिरवा गांवों के बीच हुई.

उडुपी के एसपी डॉ. अरुण ने कहा कि मल्लूर के एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को चेन से स्कूटर से बांधा और उसे घसीटा. इस भयावह कृत्य को वहां खड़े लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया. हमने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(1)(डी)(एफ)(जी) के तहत व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपी का दावा है कि जब उसने कुत्ते को घसीटा तो वह पहले ही मर चुका था, लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं.