Viral News: युवक ने गले में फंदा डाल ही लिया था, वह झूलने ही वाला था...लेकिन फिर वो हुआ जिसकी हम सब उम्मीद करते हैं. पुलिस की सक्रियता. जी हां, कांस्टेबल दिनेश शर्मा की सूझबूझ से एक युवक की जान बच गई. मामला जयपुर का है, शनिवार को एक युवक फेसबुक लाइव कर फांसी लगा रहा था. उसकी पोस्ट वायरल होते ही जयपुर पश्चिम जिले में साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की उस पर नजर पड़ गई.
दिनेश शर्मा ने तुरंत खंगाली लोकेशन
इसके बाद दिनेश शर्मा ने तुरंत उसकी लोकेशन ट्रेस की जो अजमेर रोड 200 फीट बाईपास पर स्थित एक होटल पाई गई. वीडियो में नजर आ रहे बैकग्राउंड से अंदाजा लगाकर हेड कांस्टेबल दिनेश ने तत्काल होटल में फोन किया और कर्मचारियों को घटना के बारे में बताया. दिनेश ने इस पूरी कार्रवाई को महज सात मिनट में अंजाम दे दिया.
गेट तोड़कर अंदर घुसे कर्मचारी
सूचना पाकर होटल के कर्मचारी तुरंत उस युवक के कमरे की ओर दौड़े लेकिन कमरा अंदर से लॉक था.इसके बाद होटल कर्मचारियों ने गेट तो तोड़ डाला और फंदा लगा रहे युवक को बचा लिया.
#LiveSuicide
— Vikas Bidhuri | विकास बिधूड़ी 🇮🇳 (@VIKASBIDHURII) November 24, 2024
HC दिनेश शर्मा की सूझबूझ और समझ से एक युवक की जान बच गई पूरा वीडियो देखिए ।
#JaipurPolice #dcpwest@PoliceRajasthan pic.twitter.com/Q1rMwzWoDz
डीसीपी ने थपथपाई पीठ
हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की सक्रियता से एक इंसान की जांच बच गई. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने उनकी मुस्तैदी के लिए उनकी पीठ थपथपाई. हालांकि युवक क्यों फांसी लगाने जा रहा था इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.