Furry Green Snake: यह धरती लाखों-करोड़ों दुर्लभ जीव-जंतुओं से भरी पड़ी है. सोशल मीडिया पर एक दुर्लभ सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा सांप आपने यकीनन पहले कभी नहीं देखा होगा. इस सांप को देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. यह दुर्लभ सांप थाइलैंड में पाया गया है.
पहली मर्तबा तब आप इस सांप को देखेंगे तो आपको लगेगा यह घास है, लेकिन हकीकत ये है कि ये घास नहीं बल्कि सांप है जनाब.
A green snake covered in fur was found in Thailand. This dragon-like creature is 60 centimeters long.
— Humanbydesign (@Humanbydesign3) October 4, 2023
A local resident took it home and feeds it with fish. And now he's going to give it to scientists for identification and research as if they know something🤦♂️.👇👇🐍 pic.twitter.com/btaOwqYayL
सोशल मीडिया पर इस सांप का वीडियो सबको हैरान कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि 1 साल पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 69 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- बहुत ही डरावना लग रहा है ये सांप. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा सांप पहले कभी नहीं देखा.
एक अन्य यूजर ने इस सांप के बारे में जानकारी भी दी है. उनसे बताया कि ये सांप थाइलैंड में पाया गया है और इसकी लंबाई 60 सेंटीमीटर है.
यह भी पढ़ें: लाइव रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर के कान से ईयरफोन निकालकर उड़ गया तोता, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी