menu-icon
India Daily

2016 की तस्वीरों का सोशल मीडिया में आया सैलाब, शेयर करने की होड़ में आम के साथ खास सब शामिल, जानें क्या हो गया ऐसा?

साल 2026 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर 2016 की यादों का ट्रेंड वायरल हो गया है. यूजर्स पुराने फोटो, वीडियो और फिल्टर के जरिए अपने बीते दौर को दोबारा जीते नजर आ रहे हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
2016 की तस्वीरों का सोशल मीडिया में आया सैलाब, शेयर करने की होड़ में आम के साथ खास सब शामिल, जानें क्या हो गया ऐसा?
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: साल 2026 के शुरुआती दो हफ्तों ने सोशल मीडिया पर एक अनोखी भावनात्मक लहर पैदा कर दी है. इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर यूजर्स अपने जीवन के दस साल पुराने पलों को साझा कर रहे हैं. धुंधली आईफोन तस्वीरें, पुराने स्नैपचैट फिल्टर और उस दौर का संगीत लोगों को 2016 में वापस ले जा रहा है. '2026 is the new 2016' जैसी कैप्शन के साथ यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

हाल के दिनों में सोशल मीडिया फीड्स पर पुराने स्नैपचैट डॉग फिल्टर, लो रेजोल्यूशन वीडियो और पुराने फैशन स्टाइल्स साफ नजर आ रहे हैं. यूजर्स अपने डिजिटल आर्काइव से 2016 के फोटो और वीडियो निकालकर पोस्ट कर रहे हैं. कई लोग इन्हें कैरोसेल पोस्ट या छोटे वीडियो के रूप में शेयर कर रहे हैं, जिनमें उस समय के लोकप्रिय गाने शामिल हैं. यह कंटेंट देखते ही लोगों को एक अलग दौर की याद आ जाती है.

क्यों खास है 2016 की यादें?

कई यूजर्स के लिए 2016 एक हल्का और बेफिक्र समय था. उस दौर में दोस्तियां, स्कूल या कॉलेज की जिंदगी और सोशल मीडिया का शुरुआती आकर्षण लोगों के जीवन का अहम हिस्सा था. यही वजह है कि यह ट्रेंड भावनात्मक रूप से लोगों से जुड़ रहा है. पोस्ट के साथ कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि उस समय वे मानसिक या पेशेवर रूप से किस दौर में थे.

इस ट्रेंड में सिर्फ भावुकता ही नहीं, बल्कि हल्का हास्य भी शामिल है. लोग पुराने फिल्टर, अजीब फैशन और पुराने हेयरस्टाइल पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई पोस्ट में कैप्शन बेहद साधारण हैं, जबकि कुछ लोग अपनी पुरानी तस्वीरों के जरिए खुद के बदलाव को दिखा रहे हैं. यह ट्रेंड आत्मचिंतन और मनोरंजन दोनों का मेल बन गया है.

सेलेब्रिटीज भी बने हिस्सा

इस डिजिटल नॉस्टेल्जिया में सेलेब्रिटीज भी पीछे नहीं रहे. सिंगर खालिद ने 2016 की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका स्कूल ग्रेजुएशन और दोस्तों के साथ बिताए पल दिखे. मॉडल कार्ली क्लॉस ने भी पुराने स्नैपचैट फिल्टर वाली तस्वीरें पोस्ट कीं. इन पोस्ट्स को देखकर फैंस को भी अपने पुराने दिन याद आ गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khalid (@thegr8khalid)

बिना पुरानी फोटो के भी भागीदारी

कुछ कलाकारों ने इस ट्रेंड में अलग तरीके से हिस्सा लिया. चार्ली पुथ ने 2016 के अपने हिट गाने पर एक फिल्टर वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'सुना है फिर से 2016 चल रहा है?' इससे साफ है कि यह ट्रेंड सिर्फ तस्वीरों तक सीमित नहीं है, बल्कि उस दौर की भावना को दोबारा महसूस करने का जरिया बन गया है.