menu-icon
India Daily

रवींद्र जडेजा का वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन जारी, स्टार ऑलराउंडर के साथी खिलाड़ी ने दे डाली संन्यास की नसीहत!

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है. ऐसे में उनके अंडर-19 टीम के साथी खिलाड़ी ने उन्हें वनडे से संन्यास लेने की सलाह दी है.

mishra
रवींद्र जडेजा का वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन जारी, स्टार ऑलराउंडर के साथी खिलाड़ी ने दे डाली संन्यास की नसीहत!
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का वनडे क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की श्रृंखला के सभी तीन मैच खेले लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले पाए. हालिया तीसरे मैच में, जो होल्कर स्टेडियम, इंदौर में खेला गया, जडेजा ने छह ओवरों में 41 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इससे पहले पहले दो मैचों में उन्होंने क्रमशः नौ और आठ ओवर फेंके, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए.

पिछले छह वनडे में जडेजा ने सिर्फ एक विकेट ही लिया है. उनके इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने तो उनके टीम में रहने पर भी सवाल उठाए हैं.

साथी खिलाड़ी ने दी चिंता जताते हुए नसीहत

जडेजा के खराब प्रदर्शन के बीच उनके पूर्व भारत अंडर-19 टीम के साथी श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उनके वनडे भविष्य को लेकर सवाल उठाया. गोस्वामी ने अपनी पोस्ट में यह जताया कि यह तीसरा मैच जडेजा के लिए भारत के लिए आखिरी 50-ओवर मैच हो सकता है.

उन्होंने लिखा कि, 'रवींद्र जडेजा वर्षों से भारत के लिए स्टालवर्थ रहे हैं और मैच विजेता भी, लेकिन मुझे लगता है कि यह उनका आखिरी वनडे मैच हो सकता है. हमें उनके योगदान का जश्न मनाना चाहिए क्योंकि अगला वनडे मैच जून में इंग्लैंड के खिलाफ है.'

बल्ले से भी नहीं आया योगदान

जडेजा ने हाल के मैचों में बल्लेबाजी में भी कुछ खास योगदान नहीं दिया. दूसरे मैच में उन्हें बड़ी पारी खेलने का मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 44 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए. पहले मैच में नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए वह 5 गेंदों में 4 रन बनाकर लौटे.

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे जडेजा

जडेजा को ऑलराउंड क्षमता के चलते अक्सर पटेल की जगह श्रृंखला में चुना गया था. पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेले गए तीन मैचों में भी जडेजा अपनी छवि के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. भारत के महान ऑलराउंडर्स में गिने जाने वाले जडेजा की निरंतर कमजोर फॉर्म ने टीम और फैंस दोनों की चिंता बढ़ा दी है.

Topics