नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिला में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां स्थित सेला झील के जमे हुए पानी में फिसलने से केरल के दो टूरिस्ट डूब गए. यह हादसा उस समय हुआ जब टूरिस्ट ग्रुप झील के पास घूम रहा था. पुलिस के अनुसार दोनों युवक केरल के रहने वाले थे और 7 लोगों के एक टूरिस्ट ग्रुप का हिस्सा थे. यह ग्रुप गुवाहाटी के रास्ते तवांग पहुंचा था. दोपहर के समय ग्रुप का एक सदस्य अचानक जमी हुई झील पर फिसल गया और पानी में डूबने लगा.
ग्रुप के सदस्य दिनू और महादेव ने अपने साथी को बचाने के लिए झील में उतरने की कोशिश की. तीसरा टूरिस्ट किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन दिनू और महादेव बर्फीले पानी में बह गए. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों नजरों से ओझल हो गए.
पुलिस अधीक्षक डी डब्ल्यू थोंगोन ने बताया कि दिनू उम्र 26 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया है. महादेव उम्र 24 वर्ष अभी भी लापता है. प्रशासन ने शनिवार सुबह से दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू करने की बात कही है.
STORY | Two Kerala tourists drown after slipping into frozen Sela Lake in Arunachal Pradesh
Two tourists from Kerala drowned in the Sela Lake in Arunachal Pradesh's Tawang district on Friday, police said. The body of one of them was recovered, while a search was underway to… pic.twitter.com/8jBhxu8NRH— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2026Also Read
घटना की जानकारी दोपहर करीब 3 बजे जिला प्रशासन को मिली. इसके बाद जिला पुलिस केंद्रीय बलों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आईं. अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा.
बरामद शव को जांग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में रखा गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. प्रशासन की ओर से आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन ने सेला झील और अन्य टूरिस्ट स्थलों पर चेतावनी वाले साइनबोर्ड लगाए हैं. इन बोर्डों में साफ लिखा है कि पर्यटकों को जमी हुई झीलों पर नहीं चलना चाहिए. दिसंबर में भी टूरिस्टों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी.