menu-icon
India Daily

सोशल मीडिया पर अचानक क्यों छाया 2016 ट्रेंड? करीना-अनन्या के बाद आलिया भी हुई इस नॉस्टैल्जिया की दीवानी

साल 2026 की शुरुआत के साथ सोशल मीडिया पर 2016 का नॉस्टैल्जिया ट्रेंड छा गया है. आम यूजर्स के साथ अब बॉलीवुड सितारे भी दस साल पुराने पलों को शेयर कर रहे हैं. करीना कपूर आलिया भट्ट अनन्या पांडे और खुशी कपूर जैसे सितारों ने 2016 की यादें ताजा कर दी हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
सोशल मीडिया पर अचानक क्यों छाया 2016 ट्रेंड? करीना-अनन्या के बाद आलिया भी हुई इस नॉस्टैल्जिया की दीवानी
Courtesy: instagram

नई दिल्ली: अगर आप हाल ही में सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं तो आपने जरूर 2016 की धुंधली तस्वीरें पुराने फिल्टर और लो क्वालिटी वीडियो देखे होंगे. 2026 की शुरुआत में इंटरनेट अचानक एक डिजिटल टाइम मशीन बन गया है. लोग दस साल पुराने पलों को दोबारा जी रहे हैं और कैप्शन लिख रहे हैं कि 2026 ही नया 2016 है.

इस ट्रेंड ने खासतौर पर इंस्टाग्राम को पूरी तरह बदल दिया है. पहले जहां परफेक्ट एंगल और एस्थेटिक फोटो का दबाव था वहीं अब लोग बिना एडिट की पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. पपी फेस स्नैपचैट फिल्टर ग्रेनी वीडियो और अजीब फैशन चॉइस फिर से लोगों की फीड में दिख रहे हैं.

क्यों याद आ रहा है 2016 का दौर?

2016 को कई लोग सोशल मीडिया का सबसे सरल और बेफिक्र दौर मानते हैं. उस समय पोस्ट करने से पहले एल्गोरिदम लाइक और रीच की चिंता नहीं होती थी. फिल्टर ज्यादा ड्रामैटिक थे और लोग खुद को जैसे हैं वैसे दिखाने से नहीं डरते थे. आज के हाइपर पॉलिश्ड डिजिटल दौर में 2016 की यादें लोगों को सुकून देती हैं. इस ट्रेंड में लोग अपने पर्सनल आर्काइव से पुरानी तस्वीरें और वीडियो निकाल रहे हैं. कोई स्कूल कॉलेज की यादें साझा कर रहा है तो कोई अपने शुरुआती करियर के दिन याद कर रहा है. कई पोस्ट भावनात्मक हैं तो कई में पुराने फैशन और हेयरस्टाइल को लेकर हल्का मजाक भी किया जा रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karlie Kloss (@karliekloss)

यह ट्रेंड अब सिर्फ आम यूजर्स तक सीमित नहीं रहा. बॉलीवुड सितारों ने भी 2016 की यादों को फैंस के साथ साझा करना शुरू कर दिया है. इससे फैंस को अपने पसंदीदा सितारों के स्टारडम से पहले के दिनों की झलक देखने को मिल रही है.

सोनम कपूर की यादगार वापसी

सोनम कपूर के लिए 2016 बेहद खास रहा. इसी साल उनकी फिल्म नीरजा रिलीज हुई थी जिसने उनके करियर को नई पहचान दी. साथ ही यह वह समय भी था जब वह अपने अब के पति आनंद आहूजा के साथ रिश्ते को समझ रही थीं. सोनम के थ्रोबैक पोस्ट ने निजी और प्रोफेशनल दोनों यादें ताजा कर दीं.

करीना कपूर खान का पर्सनल दौर

करीना कपूर खान की 2016 की तस्वीरों ने फैंस को भावुक कर दिया. उन्होंने इस साल को अपने बेबी बंप के साल के रूप में याद किया. यह वह दौर था जब वह अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को एक्सपेक्ट कर रही थीं. उनकी तस्वीरों में मां बनने की खुशी साफ झलकती है.

खुशी कपूर का मजेदार अंदाज

खुशी कपूर ने इस ट्रेंड को हल्के फुल्के अंदाज में लिया. उन्होंने 2016 की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि वह उस समय ज्यादा कूल थीं. उनकी पोस्ट ने दिखाया कि यह ट्रेंड खुद पर हंसने और बदलाव को अपनाने के बारे में है.

अनन्या पांडे के दिल के करीब 2016

अनन्या पांडे ने 2016 को अपने जीवन का अहम साल बताया. उनके पोस्ट में बचपन की यादें परिवार के साथ बिताए पल और इंडस्ट्री के शुरुआती सपने नजर आए. उन्होंने लिखा कि यह साल उनके दिल के बेहद करीब है.

आलिया भट्ट की लेट एंट्री

आलिया भट्ट भले ही इस ट्रेंड में थोड़ी देर से शामिल हुईं लेकिन उनका थ्रोबैक पोस्ट चर्चा में आ गया. तस्वीरों में वरुण धवन परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर जैसे चेहरे नजर आए. यह दौर उनके करियर की शुरुआती उड़ान का प्रतीक था.