menu-icon
India Daily

टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक का कहर, वीडियो में देखें कैसे कार समेत बूथकर्मी को हवा में उड़ाया

सेमरी टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक ने टोल कटवा रही कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो कारें क्षतिग्रस्त हुईं और एक टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक हेल्पर द्वारा चलाया जा रहा था.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक का कहर, वीडियो में देखें कैसे कार समेत बूथकर्मी को हवा में उड़ाया
Courtesy: @SachinGuptaUP x account video grap

झांसी: सेमरी टोल प्लाजा पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टोल कटवाने के लिए रुकी एक कार को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई. 

इस हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उरई की ओर से झांसी जा रही कार सेमरी टोल प्लाजा के बूथ पर भुगतान के लिए खड़ी थी. उसी समय पीछे से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक संतुलन बिगड़ने से कार में जा घुसा. 

कैसी थी वहां की स्थिति?

टक्कर के बाद कार उछलकर आगे खड़ी दूसरी कार से टकरा गई, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे में टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी रमाकांत रिछारिया गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के दौरान वह ड्यूटी पर मौजूद थे और अचानक हुई इस दुर्घटना की चपेट में आ गए. घायल टोलकर्मी को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया.

कौन चला रहा था वाहन?

जानकारी के अनुसार हादसे के समय ट्रक चालक नहीं बल्कि उसका हेल्पर वाहन चला रहा था. बताया जा रहा है कि अनुभव की कमी और तेज रफ्तार के कारण हेल्पर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका. इसी लापरवाही के चलते यह खतरनाक दुर्घटना हुई. हादसे के बाद टोल प्लाजा पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है. साथ ही हादसे के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोग एक बार फिर टोल प्लाजा और हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.