मैसूरु: मैसूरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के काफिले के लिए ट्रैफिक संभालते समय एक पुलिस अधिकारी द्वारा बाइक सवार को लात मारने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना रविवार को सुत्तूर क्षेत्र में सामने आई, जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.
बताया गया है कि सुत्तूर में चल रहे मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था. संकरी सड़कों और भारी भीड़ के कारण पुलिस को मुख्यमंत्री के काफिले के लिए रास्ता बनाना काफी मुश्किल हो रहा था.
Mysuru SP Mallikarjun Baladandi was caught on camera attempting to kick a biker to clear traffic for #Karnataka CM #Siddaramaiah’s car - an act of pure arrogance in a traffic jam that even the Chief Minister had to face. pic.twitter.com/7JfujThwGZ
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 18, 2026
इसी दौरान मैसूरु के SP मल्लिकार्जुन बालादंडी खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक क्लियर कराने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार लाइन तोड़कर आगे निकलने की कोशिश करता है. इस पर एसपी बालदांडी अपना आपा खो बैठते हैं और बाइक सवार को लात मारने की कोशिश करते हैं.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लात बाइक सवार को लगी या नहीं, लेकिन यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वहां मौजूद लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मेले में दोपहर करीब 1.30 बजे एक कृषि संगोष्ठी का उद्घाटन किया था. इसके तुरंत बाद उन्हें अपने करीबी मित्र नरसेगौड़ा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार्यक्रम से निकलना पड़ा. जल्दी निकलने के कारण पुलिस पर काफिले को तुरंत रास्ता दिलाने का दबाव था. भीड़ ज्यादा होने और रास्ता संकरा होने के कारण स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई.
हजारों लोगों की मौजूदगी के चलते पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे और लोग घंटों जाम में खड़े रहे. इसी अफरा तफरी के बीच यह विवादित घटना सामने आई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की सख्ती और आम नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.