menu-icon
India Daily

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस गैंग को बड़ा झटका! दो शार्प शूटर पुलिस के हत्थे चढ़े

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली पुलिस ने गैंग से जुड़े दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे. इस गिरफ्तारी से राजधानी समेत कई राज्यों में सक्रिय गैंग की कमर टूटने की उम्मीद है.

auth-image
Babli Rautela

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है. स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह दोनों आरोपी लंबे समय से निगरानी में थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. समय रहते गिरफ्तारी होने से एक बड़ा अपराध टल गया. लॉरेंस बिश्नोई देश के सबसे कुख्यात गैंगस्टरों में गिना जाता है. वह फिलहाल जेल में बंद है लेकिन उसके गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. हत्या रंगदारी और धमकी जैसे कई मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है. पुलिस का कहना है कि जेल में रहते हुए भी वह अपने गुर्गों के जरिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस गैंग के दो शार्प शूटर दिल्ली में मौजूद हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी. सही मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हथियार और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.