चीन के दक्षिणी शहर शेन्ज़ेन में बढ़ती टेक्नोलॉजी का एक बड़ा कारनामा देखने को मिला है. दरअसल यहां 41 डिलीवरी रोबोट्स का झुंड इंसानों की तरह मेट्रो में सफर करता नजर आ रहा है. सोमवार को जैसे ही ये रोबोट शहर की सबवे ट्रेनों में सवार हुए, वैसे ही यात्रियों के हैरान होने वाले रिएक्शन दिखे. कई लोग उन्हें देखकर चौंक गए और सेल्फी लेने के लिए भीड़ लगाने लगे.
यह अनोखा एक्सपेरिमेंट शेन्ज़ेन के मेट्रो सिस्टम के भीतर फैले 7-इलेवन स्टोर्स तक सामान पहुंचाने के लिए किया गया. अब तक इन स्टोर्स में सामान पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, जमीन पर गाड़ी पार्क कर, हाथ से लादकर सामान स्टेशनों तक ले जाना होता था. लेकिन अब, वैंके ग्रुप की लॉजिस्टिक सहायक कंपनी द्वारा संचालित ये रोबोट इस काम को आसनी से कर रहे हैं.
करीब एक मीटर लंबे इन डिलीवरी रोबोट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे खुद ही लिफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लेटफॉर्म पर चढ़ सकते हैं, ट्रेन में सवार हो सकते हैं और स्टेशनों से बाहर निकलकर सीधे स्टोर्स तक पहुंच सकते हैं. यह प्रोजेक्ट अपने आप में दुनिया का पहला ऐसा उदाहरण है, जहां रोबोट मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा बनकर रोजमर्रा की डिलीवरी कर रहे हैं.
Robots are taking the subway on their own to deliver goods in Shenzhen, southern China. World’s first! 🤖
— Mao Ning 毛宁 (@SpoxCHN_MaoNing) July 18, 2025
By using the metro during off-peak hours, this approach reduces carbon emissions caused by ground transportation. pic.twitter.com/UfoilCYybB
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रोबोट ऑफ-पीक आवर्स के दौरान ही ट्रेनों में यात्रा करते हैं ताकि भीड़भाड़ कम हो और डिलीवरी कार्य बिना बाधा पूरा हो सके. पहले ही दिन जब 41 रोबोट्स ने सिस्टम में काम शुरू किया, तो स्टेशन पर खलबली मच गई. यात्रियों ने उन्हें घेरे में ले लिया और कैमरों में कैद करने लगे. इस प्रयोग का मकसद मेट्रो स्टेशनों के भीतर खुदरा दुकानों के सामने आने वाली सप्लाई संबंधी चुनौतियों को हल करना है. आने वाले दिनों में, 7-इलेवन के 100 से अधिक स्टोर्स में इन रोबोटों के ज़रिए सामान की री-स्टॉकिंग की जाएगी.