फतेहपुर में स्कूल के बाहर दिनदहाड़े 12वीं कक्षा के छात्र की हत्या ने सनसनी फैला दी है. महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से छुट्टी के बाद घर लौट रहे छात्र मोहम्मद आरिश खान पर तीन हमलावरों ने बेरहमी से लाठियों से हमला कर दिया. यह पूरा मामला 23 जुलाई का है, जब आरिश स्कूल से बाहर निकला ही था कि स्कूटर पर सवार तीन युवकों ने उस पर धावा बोल दिया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर कॉलेज गेट के पास स्कूटर से आते हैं और आरिश को घेरकर ताबड़तोड़ लाठियों से पीटना शुरू कर देते हैं. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए.
गंभीर रूप से घायल आरिश को तत्काल कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 25 जुलाई को जब यह वीडियो सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
In UP's Fatehpur, a class 12 student Mohd Arish Khan was brutally assaulted outside his school by three bike-borne assailants. He succumbed to his injuries at a hospital. A CCTV footage of the assualt has surfaced. pic.twitter.com/pt9hLvYnTh
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 25, 2025
कोतवाली नगर थाने में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका था. अब हत्या की धारा जोड़ते हुए कानूनी कार्यवाही की जा रही है. इस सनसनीखेज वारदात पर #AddlSPFtp ने भी बयान जारी कर पूरे मामले की पुष्टि की है.
इस घटना ने फतेहपुर के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. स्कूल से बाहर आते ही छात्र की हत्या ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजनों की मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि दोबारा कोई मासूम इस तरह की हिंसा का शिकार न हो.
थाना कोतवाली नगर पर मारपीट के पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित मजरूब की उपचार के दौरान मृत्यु होने व अभियोग में नामित तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी व प्रचलित विधिक कार्यवाही के संबंध में #Addlspfhr द्वारा दी गयी बाईट।#UPPolice pic.twitter.com/jwBr4rOutC
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) July 25, 2025