PM Modi in UK: ब्रिटेन, जहां चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एक संस्कृति है, वहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने एक अनोखा नजारा पेश किया. एक साधारण टी सेलर से भारत के शीर्ष नेता बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ चाय की चुस्की लेते हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए. यह मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, चेकर्स में हुई, जहां चाय की खुशबू और भारत-ब्रिटेन के रिश्तों की गर्मजोशी ने सबका ध्यान खींचा.
चेकर्स के हरे-भरे लॉन में भारतीय मूल के उद्यमी अखिल पटेल ने अपनी मशहूर अमला चाय की दुकान सजाई थी. 2019 में स्थापित अमला चाय ने इस खास मौके पर अपनी छाप छोड़ी. जैसे ही दोनों नेता उनके स्टॉल पर पहुंचे, रंग-बिरंगी नेहरू जैकेट में सजे पटेल ने गर्व से घोषणा की, "हमारी चाय भारत से आती है, लेकिन लंदन में बनती है." उनकी यह बात दोनों नेताओं के चेहरों पर मुस्कान ले आई.
Chai… might not have any significance for our learned opposition who always make fun of it but today our profolic leader @narendramodi Ji has made this simple Chai a world phenomenon.
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 25, 2025
Even in countries like England, Chai has become sysnomus with charcha.
This has been made… pic.twitter.com/ajUtO3bDFV
मसाला चाय की खुशबू और भारतीय मसाले
चाय तैयार करते समय पटेल ने बड़े उत्साह से अपनी रेसिपी शेयर की. उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर को चाय का कप थमाते हुए कहा, "मसाला चाय, भारत से आती है. चाय असम की, मसाले केरल के." उनकी यह बात भारतीय संस्कृति और स्वाद की गहराई को दर्शाती है. लेकिन इस मुलाकात का सबसे यादगार पल तब आया जब पटेल ने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को चाय का कप देते हुए कहा, "एक चायवाले से दूसरे चायवाले को." यह मजेदार टिप्पणी सुनकर प्रधानमंत्री मोदी हंस पड़े और सिर हिलाकर इस पल का लुत्फ उठाया.
वायरल हुआ चायवाले का मजाक
पटेल का यह मजेदार बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, "चेकर्स में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ चाय पर चर्चा...भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत बना रही है!" इस ट्वीट ने दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग की भावना को और उजागर किया.
अमला चाय का गर्व भरा लम्हा
अमला चाय के संस्थापक अखिल पटेल ने इस खास मुलाकात का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नरेंद्र मोदी और कीर स्टारमर के लिए चाय परोसने का एक सामान्य सा दिन. क्या अजीब दिन है! बेहद सम्मानित. बातचीत जो प्रेरित करती है. कुछ पल जो मायने रखते हैं." यह वीडियो न केवल उनकी उपलब्धि का प्रतीक बना, बल्कि भारतीय उद्यमिता और संस्कृति का गर्व बढ़ाने वाला पल भी बन गया.
भारत-ब्रिटेन संबंधों की नई शुरुआत
यह मुलाकात सिर्फ चाय की चुस्की तक सीमित नहीं थी. चाय के बहाने दोनों देशों ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों के बीच व्यापार और सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. यह पल न केवल दो नेताओं की मुलाकात का प्रतीक है, बल्कि भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों का भी प्रमाण है.