menu-icon
India Daily

Mysore Bus Accident: स्कूटी से जा रहे बुजुर्ग को बस ने कुचला, चीख पड़े लोग, वीडियो देख रूह कांप जाएगी

मैसूर के श्रीरामपुरा इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की चपेट में आने से 71 साल के एक शख्स की जान चली गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mysore Bus Accident
Courtesy: x

Mysore Bus Accident: मैसूर के श्रीरामपुरा इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की चपेट में आने से 71 साल के एक शख्स की जान चली गई. यह खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है.

इस घटना ने सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन के मानकों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस के अनुसार, पुरुषोत्तमय्या पास के एक बूथ से दूध लेकर अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे. तभी केएसआरटीसी की बस ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े. बस उनके सिर के ऊपर से गुजर गई, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया है.

चेन्नई में भी ऐसा हुआ था भीषण हादसा 

इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में भी एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई. पुडुपेट निवासी 42 वर्षीय श्रीदेवी अपनी स्कूटी पर सवार थीं, जब वेपेरी के पास एक वैन उनके बेहद करीब आ गई. इस कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर फिसल गईं. वैन की चपेट में आने से श्रीदेवी को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. यह घटना भी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का ध्यान खींचा.

तेलंगाना में मासूम बच्चे की जान गई

पिछले महीने, 27 जून को तेलंगाना के डुंडीगल में एक और दिल दहला देने वाली घटना घटी. गीतांजलि इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा एक के छात्र, छह वर्षीय अभिमांशु रेड्डी, अपनी माँ के साथ स्कूटर पर स्कूल जा रहे थे. सुबह करीब 8 बजे पल्लवी स्कूल जंक्शन के पास एक टिपर लॉरी ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी. इस हादसे में मासूम अभिमांशु की मौके पर ही मृत्यु हो गई. सीसीटीवी फुटेज में बच्चे की माँ को हादसे के बाद रोते हुए देखा गया, जिसने सभी का दिल तोड़ दिया.

सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता की जरूरत

इन हादसों ने सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन के मानकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ड्राइवरों को प्रशिक्षण, सख्त नियमों का पालन, और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है. स्थानीय प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.