लगभग 3 महीने पहले ही दिल्ली पुलिस ने एक 'स्पाइडरमैन' को पकड़ा था. बाइक पर खतरनाक स्टंटबाजी करने के चक्कर में उसका 21,500 रुपये का चालान काटा गया था. अब ऐसा लग रहा है कि इस एक्शन का कोई असर नहीं पड़ा है. उसी शख्स को अब कार के साथ स्टंट करने के चक्कर में पकड़ा गया है और भारी-भरकम चालान काटा गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यह शख्स इस बार स्पाइडरमैन का कॉस्ट्यूम पहनकर कार से खतरनाक स्टंट कर रहा था. इसी के चलते इस बार 26 हजार रुपये का चालान काटा गया है. इस मामले में आरोपियों को जेल की सजा भी हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया था कि एक शख्स स्पाइडरमैन के कॉस्ट्यूम में एककार के बोनट पर सवार था और स्टंट कर रहा था. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और नजफगढ़ के निवासी 20 वर्षीय आदित्य को पकड़ लिया. वहीं, कार चलाने वाले शख्स की पहचान 19 साल के गौरव सिंह के रूप में हुई है जो कि महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है. अप्रैल महीने में आदित्य को बाइक से इसी तरह के स्टंट करने के चक्कर में पकड़ा गया था और भारी भरकम चालान काटा गया था.
असली सुपरहीरो वही है जो यातयात नियमों का पालन करे
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 27, 2024
#spiderman #superhero#DPCares pic.twitter.com/sIUCYZ50ls
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस बार कार के मालिक और ड्राइवर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ खतरनाक तरीके से कार चलाने, बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाने, सीटबेल्ट न पहनने का चालान काटा गया है. इस केस में 26 हजार रुपये तक का जुर्माना या जेल की सजा या दोनों हो सकते हैं. सामने आई तस्वीर में देखा जाज सकता है कि यह शख्स स्पाइडरमैन के कॉस्ट्यूम में आरोपी खड़ा है और उसके साथ ट्रैफिक पुलिस के दो जवान भी खड़े हैं.
इससे पहले, अप्रैल महीने में इसी 'स्पाइडरमैन' के वीडियो वायरल हुए थे. तब आदित्य अपनी दोस्त अंजलि के साथ बाइक पर स्टंट कर रहा था. पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया था कि इस तरह के वीडियो वे सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं ताकि वायरल हो सकें. हालांकि, इसी वायरल होने के चक्कर में दो बार इनका मोटा चालान भी कट चुका है. आदित्य का इंस्टाग्राम भी सस्पेंड हो चुका है.