menu-icon
India Daily

बिहार के छात्र ने तोड़ा रिकॉर्ड, बना डाला सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Smallest Vacuum Cleaner:  बिहार की राजधानी पटना के NIT कॉलेज का स्टूडेंट ने शानदार चीज बनाकर सबको हैरान कर दिया है.  स्टूडेंट का नाम तपला नादमुनी है. उसने बॉलपॉइंट पेन से 0.25 इंच का दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाया है. वह डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर का स्टूडेंट है. छात्र का नाम  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. इसे उसने पूरा तरह से बॉलपॉइंट बनाया है. 

auth-image
India Daily Live
Smallest Vaccum Cleaner
Courtesy: Instagram

Guinness Book Of Record: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है. भारत देश के लोग आए दिन कुछ ऐसी चीज कर दिखाते है जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं और तारीफ करने पर मजबूर हो जाते हैं. एक ऐसी खबर फिर सामने आई है जहां एक बच्चे ने पेन के हिस्सों का इस्तेमाल करके दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बनाया है. 0.25 इंच का यह equipment वैक्यूम पैदा करने के लिए चार वोल्ट की वाइब्रेशन मोटर और घूमने वाले का यूज करता है. 

भारतीय कॉलेज छात्र का नाम तपला नादमुनी है जिसने कुछ हटके कर दिखाया है. छात्र का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा दिया है. यह सिर्फ 0.25 इंच लंबा है. तपला नादमुनी बिहार की राजधानी पटना के NIT कॉलेज का स्टूडेंट है. वह डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर का स्टूडेंट है. छात्र ने 0.65 सेमी का छोटा वैक्यूम लगभग पूरी तरह से बॉलपॉइंट पेन से बनाया है.  यह पिछले रिकॉर्ड से 0.2 सेमी ज्यादा है. 

कितनी है चौड़ाई

इस वैक्यूम की चौड़ाई छोटी उंगली के नाखून की औसत चौड़ाई से कम है.  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक बयान में कहा कि,"वैक्यूम को उसके शरीर की सबसे छोटी धुरी से मापा जाता है, इसका मतलब है कि हैंडल और पावर कॉर्ड की साइज इस माप से बाहर रखा जाता है."

चार साल पहले बनाया रिकॉर्ड

तपला नादमुनी ने चार साल पहले भी सबसे छोटा वैक्यूम बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. उस समय छात्र ने  1.76 सेमी माप का वैक्यूम क्लीनर बनाया था . लेकिन 2022 में किसी और ने तोड़ दिया था. तब से वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. अब तपला नादमुनी ने जीत हासिल कर ली है.