menu-icon
India Daily

अनन्या से लेकर सारा तक...इन सितारों ने किया बप्पा का धूमधाम से स्वागत

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. 10 दिनों तक चलने वाला यह पावन पर्व 7 सितंबर से शुरू हुआ है. गणेश चतुर्थी की धूम मुंबई में काफी देखी जाती है और इसको पूरा बॉलीवुड सेलिब्रेट करता है. तो चलिए जानते हैं कि किस सितारे ने कैसे सेलिब्रेट किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ananya pandey
Courtesy: Instagram

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. सड़कों और मोहल्लों पर इसकी धूम देखने को मिल रही है. 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे से पूरा देश गूंज उठा है. 10 दिनों तक चलने वाला यह पावन पर्व 7 सितंबर से शुरू हुआ है. गणेश चतुर्थी की धूम मुंबई में काफी देखी जाती है और इसको पूरा बॉलीवुड सेलिब्रेट करता है. तो चलिए जानते हैं कि किस सितारे ने कैसे सेलिब्रेट किया.

हर साल की तरह इस बार भी पांडे परिवार ने बप्पा का जोरो-शोरों से स्वागत किया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी बप्पा  से उनका आशीर्वाद लिया. सी-ग्रीन शरारा सेट में अनन्या काफी प्यारी लग रही हैं. अनन्या ने अपने माता-पिता, चंकी पांडे और भावना पांडे समेत पूरे परिवार संग तस्वीरें साझा की.

गणेश चतुर्थी की धूम

हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस शर्वरी वाघ ने गणेश चतुर्थी को धूमधाम से सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर ट्रेडिशनल लुक धारण किया. अदाकारा ग्रीन साड़ी में दिखाई दी. शर्वरी वाघ इंस्टाग्रामने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए, 'इस साल मेरी साड़ी 35 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी है जो मेरी आजी से मेरी आई तक और फिर आज मेरे पास आई है! इस साल के लिए आभारी और शुक्रगुजार हूं.'

अंकिता लोखंडे

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इन्होंने कैप्शन दिया- "गणपति बप्पा मोरया. वीडियो में अंकिता के साथ उनके पति विक्की जैन भी दिखाई दे रहे हैं.

सारा अली खान

सारा अली खान भी रेड सूट में बप्पा के दर्शन करती दि़खीं. इस दौरान अभिनेत्री ने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया और उनकी पूजा की.