Paris paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज आखिरी दिन है. इन गेम्स के 10वें दिन भारत के खाते में कुल 2 पदक आए है. मेंस F41 कैटेगरी के जैवलिन थ्रो इवेंट में नवदीप ने गोल्ड जीता, जबकि विमेंस टी-12 कैटेगरी की 200 मीटर रेस में सिमरन ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. 10वें दिन के साथ ही इन गेम्स में भारत का सफर पूरा हुआ. अब 8 सितंबर यानी आज की रात क्लोजिंग सेरेमनी होगी.
🚨🥇 𝗡𝗔𝗩𝗗𝗘𝗘𝗣 𝗜𝗦 𝗔𝗪𝗔𝗥𝗗𝗘𝗗 𝗚𝗢𝗟𝗗! After initially being awarded silver, Navdeep Singh is now awarded the gold medal following the disqualification of Beit Sayah.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 7, 2024
🇮🇳 This now makes it two gold medals for India in javelin at the Paris Paralympics.
🥇 Sumit Antil -… https://t.co/K0HP0h7EOH pic.twitter.com/ZOrBgovMqF
🇮🇳🥉 𝗦𝗜𝗠𝗥𝗔𝗡 𝗕𝗔𝗚𝗦 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘! Many congratulations to Simran Sharma on winning the bronze medal in the women's 200m T12 final. This is also India's second bronze medal at the Paris Paralympics in the women's 200m event.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 7, 2024
🥉 Preethi Pal - Women's 200m T35
🥉 Simran… pic.twitter.com/Tr04hiqTjb
सिमरन ने ब्रॉन्ज दिलाया
10वें दिन का दूसरा पदक धावक सिमरन ने दिलाया. उन्होंने विमेंस टी-12 कैटेगरी में 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया. सिमरन 100 मीटर रेस में मेडल जीतने से चूक गई थीं, लेकिन 200 मीटर की रेस में 4 प्लेयर के फाइनल में उन्होंने 24.75 मीटर के टाइम के साथ रेस पूरी की. क्यूबा की एथलीट ने गोल्ड जबकि वेनेजुएला की एथलीट ने सिल्वर जीता और सिमरन को ब्रॉन्ज मिला. जिस T12 कैटेगरी में सिमरन ने ब्रॉन्ज हासिल किया, उसमें वे एथलीट्स आते हैं, जिन्हें देखने में समस्या होती है. यही वजह है कि ट्रैक इवेंट्स में उनके साथ एक गाइड भी दौड़ता है.