आज दूसरी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से खिल उठेगा राम मंदिर, जानें 8 खास बातें
Princy Sharma
2025/06/05 10:32:54 IST
राम मंदिर
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की दूसरी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पूजा आज यानी 5 जून, 2025 को होगी.
Credit: Pinterestप्राण प्रतिष्ठा
यह पूजा राजा राम और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिष्ठा के लिए होगी, जो पिछले साल जनवरी में आयोजित पहले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ पूजा के बाद हो रही है.
Credit: PinterestCM योगी आदित्यनाथ
इस भव्य आयोजन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. इस दिन योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिन भी है, इसलिए यह पूजा और भी खास हो जाएगी.
Credit: Pinterestतीन दिन की महापूजा
इस पूजा की शुरुआत 3 जून 2025 को हुई थी और अंतिम पूजा 5 जून को आयोजित की जाएगी. अनजनेया सेवा ट्रस्ट द्वारा इसे आयोजित किया जा रहा है और पूजा के दौरान वेदिक मंत्रोच्चारण और हवन किया जाएगा.
Credit: Pinterest‘आंख खोलने’ का समारोह
सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान राम और माता सीता की मूर्तियों की ‘आंख खोलने’ की रस्म भी पूरी करेंगे, जो इस पूजा का एक अहम हिस्सा होगा.
Credit: Pinterestकड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पूरे अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें CRPF, SSF और PAC कर्मी तैनात हैं. देवताओं के दर्शन के लिए सामान्य श्रद्धालुओं को कोई रोक-टोक नहीं होगी, लेकिन अवैध बस्तियों में रहने वालों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Credit: Pinterest62,000 बॉक्स प्रसाद
इस विशेष अवसर पर लखनऊ से 62,000 बॉक्स प्रसाद भेजे गए हैं. प्रसाद में चने और मूंग दाल से बनी खास ‘बर्फी’ शामिल है, जिसे छप्पन भोग के मार्केटिंग हेड कृतिज गुप्ता ने तैयार किया है.
Credit: Pinterestराम दरबार
राम दरबार में भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां 2 फीट ऊंची सफेद संगमरमर की सिंहासन पर स्थापित की जाएंगी. इन मूर्तियों के साथ भगवान हनुमान और लक्ष्मण की मूर्तियां भी रखी जाएंगी.
Credit: Pinterest