
'कुलद की दाल और एक कमरे में सात भाई-बहन की पढ़ाई', ऐसा था CM योगी का बचपन
Anvi Shukla
2025/06/05 11:25:47 IST

योगी को पसंद थी कुलद की दाल
योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड की कुलद की दाल बहुत पसंद थी. बहन शशि कहती हैं कि जब भी दाल बनती, वे खुश होकर मंगाते थे.
Credit: social media
बहन की शादी में लाए थे डोली
करीब 31 साल पहले बहन की शादी में योगी आदित्यनाथ ने खुद डोली लाकर सबका दिल जीत लिया था, भाई-बहन का प्यार दिखा.
Credit: social media
गलती पर जीजा को भी लगती थी डांट
योगी का मिजाज सख्त था. बहन के पति को भी वह डांटते थे, जिससे उनके सख्त लेकिन प्यार भरे स्वभाव का पता चलता है.
Credit: social media
पिता से जनता सेवा करने की बात
योगी ने 15-16 साल की उम्र में पिता से कहा था कि जनता की भी सेवा करनी चाहिए, यह दिखाता है उनकी सोच और जुनून को.
Credit: social media
भाई-बहनों में कभी झगड़ा नहीं होता था
सात भाई-बहन एकजुट रहते थे. बहन शशि बताती हैं कि उनका परिवार हमेशा प्रेम और समझदारी से भरा रहता था.
Credit: social media
लालटेन के पास बैठकर पढ़ाई
बच्चपन में बिजली नहीं थी, सभी भाई-बहन एक कमरे में लालटेन के पास पढ़ते और एक-दूसरे का ध्यान रखते थे.
Credit: social media
महंत अवैद्यनाथ से कॉलेज में मुलाकात
कॉलेज के कार्यक्रम में योगी ने महंत अवैद्यनाथ से मुलाकात की, जिन्होंने उनकी प्रतिभा देखकर गोरखपुर बुलाया.
Credit: social media
संत बनने का कोई अंदाजा नहीं था
परिवार को पता नहीं था कि योगी संन्यासी बनेंगे. मां सोचती थीं कि वे नौकरी के लिए जा रहे हैं, मगर योगी ने अलग रास्ता चुना.
Credit: social media
पिता को देखकर बोले...
पिता जब योगी से मिलने गए तो उन्हें देखकर घर वापस आने को कहा, क्योंकि मां की तबीयत खराब थी, लेकिन योगी नहीं माने.
Credit: social media