Paris Olympics 2024: पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक 2024 चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर आए दिन ओलंपिक से जुड़े फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. यह पोस्ट एटली CEO मोहक नाहटा का है. उन्होंने जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा का जिक्र करते हुए यह पोस्ट किया है. इस पोस्ट को देख लिंक्डइन के सभी यूजर हैरान हैं.
एटली CEO मोहक नाहटा ने पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं सभी को मुफ्त वीजा भेजूंगा. अब उन्होंने एक पोस्ट करते हुए अपने इस कमेंट पर सफाई दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, " 30 जुलाई को मैंने सभी से वादा किया था कि अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतेंगे तो उन्हें फ्री वीजा मिलेगा. अब बहुत लोगों ने इससे जुड़े डिटेल्स के बारे पूछा है तो यहां मैं बताऊंगा यह कैसे काम करेगा. नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद सभी यूजर्स को एक पूरे दिन के लिए एक मुफ्त वीजा दिया जाएगा."
मोहक नाहटा ने आगे बताया कि वीजा के लिए लोगों को बिल्कुल भी फीस नहीं देनी होगी और यह सभी देशों को कवर करेगा. उन्होंने इस ऑफर को कैसे फायदे उठाना है इसके बारे में भी बताया है. वह लिखते हैं, " इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कमेंट सेक्शन में ईमेल आईडी देनी होगी." मोहक नाहटा के इस पोस्ट पर 1K से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं और लोगों ने कमेंट की बारिश कर दी है.
लिंक्डइन के यूजर ने लिखा, "वाह! मोहक, नीरज और ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद कर रहे फैंस के लिए काफी अच्छा मैसेज है. दूसरे यूजर ने लिखा, " गोल्ड मेडल का बेसब्री से इंतजार है." तीसरे व्यक्ति ने लिखा,"मेरा मानना है कि वह न केवल स्वर्ण पदक हासिल करेगा बल्कि अपने रिकॉर्ड को भी बेहतर बनाएगा. नीरज भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन एथलीट हैं. उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं"
मोहक नाहटा एटली कंपनी के CEO हैं. कंपनी की स्थापना 2020 में सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में हुई थी. अमेरिका के अलावा, इसके भारत में दो ब्रांच हैं जो मुंबई और गुरुग्राम में स्थित हैं. यह कंपनी यूजर्स को वीजा के लिए अप्लाई करने में मदद करती है.