menu-icon
India Daily

फिनाले के इतने करीब आकर कृतिका मलिक का सफर हुआ खत्म, टॉप-4 की रेस से हुईं बाहर

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है. शो में इस वक्त 5 कंटेस्टेंट बचे हैं जिसमें से कृतिका मलिक शो से बाहर हो गई है. इस खबर के मिलने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वह इसका सेलिब्रेशन कर रहे हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
kritika malik
Courtesy: Social Media

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का फिनाले आज यानी 2 अगस्त को होने वाला है. ऐसे में अभी शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट बचे हैं जो कि कृतिका मलिक, साई केतन राव, रणवीर शौरी, नैजी और सना मकबूल हैं. इन टॉप 5 में दो कंटेस्टेंट शो से बाहर होंगे और इसकी के साथ हमें टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे. टॉप 4 की रेस जो कंटेस्टेंट बाहर हुआ है उसका नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो सदस्य?

बीते एपिसोड में दो कंटेस्टेंट जो बाहर हुए वो कृतिका मलिक और साई केतन राव हैं. टॉप 5 की रेस से कृतिका मलिक बाहर हो चुकी हैं. वहीं कृतिका के बाद साई केतन राव बाहर होंगे. ऐसे में रणवीर शौरी, नैजी और सना मकबूल शो में बचेंगे.

कृतिका मलिक हुई बाहर

कृतिका मलिक अपने पति अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक के साथ शो में पहुंची थीं जिसमें पहले पायल मलिक फिर अरमान मलिक शो से बाहर हुए. अब कृतिका भी बाहर आ चुकी हैं. अब कृतिका के बाहर आने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा आज तक मैं इतना खुश कभी नहीं हुआ जितना आज इसके बाहर आने के बाद हुआ, वहीं एक ने लिखा बस इन तीनों में से कोई नहीं जीतना चाहिए था. वहीं एक ने लिखा सही हुआ बाहर आई ये खुद को विनर समझने लगी थीं.

बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने एक प्रोमो भी जारी किया है जिसमें अनिल कपूर सभी कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि आप इन 5 में से किसको टॉप 5 में नहीं देखना चाहते हैं तो सारे कंटेस्टेंट कृतिका मलिक का नाम लेती हैं. कृतिका अपना नाम सुनकर दुखी हो जाती हैं.