menu-icon
India Daily

'वो ड्रेसिंग रूम में चुटकुला', गौतम गंभीर के तेवर पर Rohit Sharma ने कर दिया बड़ा खुलासा

IND vs SL 1st ODI: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे टी20 विश्व कप 2024 के बाद नीली जर्सी में नजर आएंगे. इस बार उनके साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर दिखने वाले हैं, जिन्होंने हाल में राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. पहला वनडे आज आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है, इससे पहले रोहित ने गंभीर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit sharma Told Gautam gambhir
Courtesy: Twitter

IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए तैयार है. आज से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार मैदान पर वापसी कर रहे हैं. यह सीरीज नए हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की पहली ओडीआई सीरीज है. अब गंभीर, रोहित, और विराट की यह तिकड़ी वनडे में जलवा दिखाएगी. पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने नए कोच गंभीर के तेवर को लेकर खास खुलासा किया है. 

रोहित शर्मा ने कहा 'गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला है और वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. उनका तरीका पिछले सहयोगी स्टाफ से अलग होगा. द्रविड़ के कोच बनने से पहले शास्त्री थे. हर व्यक्ति अलग तरह से काम करता है. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है.  वे क्लियर हैं और वह जानते हैं कि वे टीम से क्या चाहते हैं.

रोहित-गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई ?

रोहित शर्मा ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि उनकी गंभीर से क्या बातचीत हुई है. रोहित ने कहा 'हमने टीम की खामियों और कमियों के बारे में की. टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है, टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाए. इस पर भी चर्चा हुई है.'

रोहित ने गंभीर को लेक किया बड़ा खुलासा

गंभीर अपने नाम की तहर काफी गंभीर दिखते हैं, उनकी इमेज काफी सीरियस इंसान की है, लेकिन उनके बारे में रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया. रोहित ने बताया कि 'गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए, जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं. हर किसी का अपना तरीका होता है. मुझे नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में चुनौतियों भरी सीरीज में सफलता जारी रखने की उम्मीद है.'