American Vlogger Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकी व्लॉगर को भारतीय मां अपने हाथों से दाल-चावल खिलाती नजर आ रही हैं. ये दृश्य न सिर्फ संस्कृति की गर्मजोशी को दर्शाता है बल्कि ‘अतिथि देवो भव’ की भावना को भी जीवंत करता है.
यह वीडियो अमेरिका के व्लॉगर डस्टिन शेवेरियर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वियतनाम में रहने वाले डस्टिन जब भारत यात्रा पर आए, तो उन्हें एक खास अनुभव मिला जो शायद उनकी जिंदगी भर की याद बन गया. वीडियो में एक भारतीय महिला, जो संभवतः उनके किसी मित्र की मां हैं, उन्हें अपने हाथों से प्रेमपूर्वक दाल-चावल खिलाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में डस्टिन मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'मां मेरे लिए खाना मिक्स कर रही हैं ताकि मैं इसे सही तरीके से खा सकूं.' उनके पोस्ट की कैप्शन भी दिल छू लेने वाली है – 'Indian Mom Feeds Me Like A Baby' यानी 'भारतीय मां ने मुझे बच्चे की तरह खाना खिलाया'.
इस वीडियो ने इंटरनेट पर भावनाओं की लहर पैदा कर दी है. कई यूजर्स ने अपने पुराने किस्से साझा किए. एक यूजर ने लिखा, 'इसने मुझे मेरे कॉलेज के दिनों की याद दिला दी, जब मेरे दोस्त की मां भी मुझे ऐसे ही खिलाती थीं. शुद्ध प्यार था वो.' एक अन्य ने लिखा, 'सिर्फ भारत में ही आपको मेहमान नहीं, परिवार का हिस्सा माना जाता है.'
इस वीडियो में सिर्फ एक विदेशी को खाना खिलाने का दृश्य नहीं है, बल्कि यह भारत की संवेदनशीलता, अपनापन और सांस्कृतिक गर्मजोशी का जीता-जागता उदाहरण है. यहां ‘मां’ सिर्फ खून से नहीं, भाव से भी होती है — और हर मां, चाहे अपनी हो या किसी और की, स्नेह से भरपूर होती है.