Telangana: विकाराबाद जिले के तांडुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित यलाल मंडल के ZPHS गर्ल्स हाई स्कूल में एक अजीब और विवादास्पद मामला सामने आया है, जहां विज्ञान की एक शिक्षिका ने शैक्षणिक उद्देश्य से गाय का मस्तिष्क कक्षा में लाकर छात्रों को दिखाया. इस कदम से छात्रों और सामाजिक संगठनों में नाराजगी फैल गई, जिसके बाद प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, साइंस टीचर खसीमा बी ने 10वीं के छात्रों को मस्तिष्क की संरचना समझाने के लिए गाय का दिमाग कक्षा में लाकर दिखाया. उन्होंने इसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई और स्कूल ग्रुप में साझा कर दी. जब कुछ छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. यह मामला जब अन्य शिक्षकों और स्कूल प्रशासन तक पहुंचा, तो शिक्षिका को फटकार लगी और तस्वीर हटवाई गई.
घटना को लेकर अखिल ABVP और अन्य संगठनों ने विरोध किया. साथ ही धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया. उन्होंने शिक्षा विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. विवाद बढ़ता देख स्कूल में भारी विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
वहीं शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल शिक्षा अधिकारी (MEO) को जांच के लिए भेजा. शुरुआती रिपोर्ट में शिक्षिका की गलती सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद विरोध खत्म हुआ. फिलहाल विस्तृत जांच जारी है.