menu-icon
India Daily

'फ्राइड बिकिनी’ के बाद अब सड़क किनारे तली जा रही चप्पलें! यकीन न हो तो खुद देख लो वीडियो

इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में एक महिला को चप्पलें तलते हुए दिखाया गया है, जबकि कुछ ग्राहक स्नैक्स तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
After fried bikini now chappals are being fried on the roadside Video goes viral

कुछ दिन पहले इंटरनेट पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया था, जिसमें एक व्यक्ति बिकिनी सेट को ‘स्नैक्स’ की तरह तल रहा था. अब यह अजीबो-गरीब ट्रेंड अगले स्तर पर पहुंच गया है, क्योंकि एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला सड़क किनारे के खाने के स्टॉल पर चप्पलें तल रही है. यह वीडियो इतना विचित्र है कि अधिकांश नेटिज़न्स इसे एआई-जनरेटेड मान रहे हैं. 

वायरल वीडियो की हकीकत

‘ट्रू फैक्ट्स हिंदी’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में एक महिला को चप्पलें तलते हुए दिखाया गया है, जबकि कुछ ग्राहक स्नैक्स तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं. वीडियो को कुछ दिनों पहले पोस्ट किया गया और इसे 119,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. हालांकि हम इस वीडियो की सटीक लोकेशन या प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सके. नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली हैं- कुछ ने इसे मजाक में लिया, तो कुछ हैरान और भ्रमित हैं.

नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह क्या हो रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लॉर्ड एआई अब हद से बाहर जा रहा है.” दूसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की, “यह असली नहीं है, यह नकली वीडियो है. मुझे पूरी उम्मीद है.” एक अन्य यूजर ने सलाह दी, “टिप: इंटरनेट के कंटेंट का मजा लेना ठीक है, लेकिन हमेशा याद रखें कि एआई मौजूद है. मैं नहीं कह रहा कि यह जरूर एआई है, हो सकता है या नहीं भी. इसलिए हर चीज को हल्के में लें. बाद में मुझे धन्यवाद देना.”

पांचवें यूजर ने मजाक में कहा, “वे ‘चप्पल खाएगा’ को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.” छठे यूजर ने लिखा, “जब मम्मी का ‘चप्पल खाना है क्या’ सच हो गया.”

वायरल ट्रेंड या एआई की करामात?

यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी सत्यता पर सवाल बने हुए हैं. क्या यह वास्तविक है या एआई का कमाल? यह सवाल नेटिज़न्स को उलझन में डाल रहा है.