menu-icon
India Daily

Lizard Found in Tandoori Roti: ढाबे में परोसी गई तंदूरी रोटी में निकली छिपकली, खाने के बाद ग्राहक को हुई उल्टियां, वीडियो वायरल

कानपुर में एक ढाबे की तंदूरी रोटी में छिपकली मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया और खाद्य सुरक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया. वीडियो में दिखाया गया कि ढाबे में परोसी गई रोटी में एक छिपकली थी, जिसके बाद ग्राहकों में नाराजगी फैल गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Lizard Found in Tandoori Roti
Courtesy: social media

Lizard Found in Tandoori Roti: कानपुर में एक ढाबे में परोसी गई तंदूरी रोटी में छिपकली मिलने की घटना ने सबको चौंका दिया है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि रोटी खाने के बाद एक ग्राहक को उल्टियां होने लगीं. इस घटना ने खाद्य सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.

ढाबे में परोसी गई तंदूरी रोटी में निकली छिपकली

जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के एक ढाबे में हुई. एक ग्राहक ने तंदूरी रोटी खाई, जिसके बाद उसे रोटी में छिपकली मिलने का पता चला. इसके बाद ग्राहक की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां शुरू हो गईं. इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोटी में छिपकली मौजूद थी, जिसके बाद लोग ढाबे की स्वच्छता पर सवाल उठाने लगे.

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद उनकी टीम ने ढाबे का निरीक्षण किया. जांच में ढाबे की रसोई में गंदगी, अस्वच्छ बर्तन और खाने की सामग्री को ठीक ढंग से न रखने की कई खामियां पाई गईं. इन गंभीर लापरवाहियों के कारण ढाबे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. साथ ही, ढाबे के मालिक को साफ-सफाई के मानकों का पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है.

खाने के बाद ग्राहक को हुई उल्टियां

इस घटना ने स्थानीय लोगों में खाने-पीने की जगहों पर स्वच्छता को लेकर चिंता बढ़ा दी है. लोग अब मांग कर रहे हैं कि खाद्य प्रतिष्ठानों पर नियमित जांच हो और साफ-सफाई के नियमों का कड़ाई से पालन हो. खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.