menu-icon
India Daily

गुटखा खाने पर शख्स ने बच्चे को टोका तो दे दिया ऐसा करारा जवाब, सुनते ही होगी बोलती बंद; देखें वीडियो

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुटखा खाते हुए नजर आता है. वीडियो में एक शख्स उसे टोकता है और जवाब में बच्चा ऐसी बात कह देता है कि लोग हंसी नहीं रोक पा रहे. इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Funny Viral Video
Courtesy: Instagram

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुटखा खाते हुए नजर आता है. वीडियो में एक शख्स उसे टोकता है और जवाब में बच्चा ऐसी बात कह देता है कि लोग हंसी नहीं रोक पा रहे. इस वीडियो को देखकर लोग न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि बच्चे की चतुराई और उसके मजेदार जवाब से भी चकित हो रहे हैं. वीडियो ने नेटिजन्स को भी हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बच्चे को गुटखा खाते हुए पकड़ लेता है और उससे सवाल करता है. अदमी कहता है, 'तुम 9वीं में पढ़ते हो और गुटखा खा रहे हो, मर जाओगे तब क्या होगा?' इस पर बच्चा बेझिझक कहता है, 'शाहरुख खान मरा ही नहीं, तो हम कैसे मर जाएंगे?' बच्चे का यह जवाब न केवल मजेदार है बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर देता है.

देश का नाम पूछने पर मिला जवाब  

इसके बाद शख्स बच्चे से देश का नाम पूछता है. बच्चा बगैर सोचे-समझे 'नरेंद्र मोदी' कहकर जवाब देता है, जिससे सवाल पूछने वाला व्यक्ति और वीडियो देखने वाले लोग भी हैरान रह जाते हैं. बच्चे का ये जवाब एक बार फिर सबको हंसने पर मजबूर कर देता है. उसके इस जवाब के बाद उसका दोस्त उसे सही जवाब देने के लिए कहता है. बच्चे का दोस्त तुरंत जवाब देता है, 'हिंदी, इंग्लिश और मैथ.'

लाखों लोगों ने देखा और खूब कमेंट्स आए  

इंस्टाग्राम पर @dhananjaysah__ नाम के एकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. लोगों ने इस वीडियो पर खूब हंसी और प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं. हालांकि, यह वीडियो एक प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है, लेकिन बच्चे की मासूमियत और उसके बेबाक जवाबों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है.

 

सम्बंधित खबर