Sony Ult Wear Headphone Unboxing: 16,990 रुपये में लॉन्च किए गए सोनी के लेटेस्ट ULT Wear हेडफोन 40mm डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं. ये ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन Sony के इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V1 पर काम करते हैं. इसके साथ ही ड्यूल नॉइस सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ यह नॉइस कैंसिलेशन में कमाल हैं. इसका फोल्डेबल डिजाइन इसे कहीं भी कैरी करने में ईजी बनाता है.
Sony ULT Wear हेडफोन में एक सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से म्यूजिक को पॉज करने के लिए आपको बस इसे कान से हटा देना होगा. फिर वापस पहनने पर म्यूजिक फिर से प्ले होने गलगेआ. ब्लूटूथ 5.2 के साथ यह मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. बैटरी को लेकर भी कंपनी ने दावा किया है कि ये बेहद ही दमदार है.
अगर आप नॉइस कैंसिलेशन के साथ इसे इस्तेमाल करते हैं तो 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा. वहीं, अगर बिना नॉइस कैंसिलेशन के इसे इस्तेमाल करेंगे तो 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा. ये महज तीन मिनट में 90 मिनट तक का प्लेटाइम दे सकता है. इसका वजन 225 ग्राम है.