इन 2 गेंदबाजों का नाम दीपक चाहर और मयंक यादव है, दोनों ही चोट से जूझ रहे हैं. अगर यह बाहर होते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगेगा.
दीपक चाहर को पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वो ठीक फील नहीं कर रहे हैं. वहीं लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी चोट से परेशान हैं और वे एनसीए में रिकवरी के लिए जाने वाले हैं.
दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन
दीपक चाहर ने इस सीजन के 8 मैचों में 5 विकेट निकाले हैं. उनका इकॉनमी 8.60 का है. वहीं मयंक ने 4 मैचों में 7 शिकार किए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7 से भी कम है.