menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में दिए बड़े निर्देश! जानें क्या कहा?

BJP Cabinet Meeting: देश की राजधानी दिल्ली में आज मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई है. पीएम मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के रोड मैप और विजन पर चर्चा हुई है. इस बैठक में पीएम मोदी ने कई बड़े निर्देश भी दिए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने इस बैठक में अपने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं जो कुछ भी बोलें उसे सोच समझकर बोलें. पीएम मोदी ने कहा है कि योजनाओं पर अपनी बात कहें, विवादों पर ना बोलें. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा है कि राज्यसभा के सांसद भी चुनाव लड़े तो अच्छा है.

5 वर्षों के लिए कार्य योजना पर विचार-विमर्श

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ विकसित भारत 2047 के विज़न दस्तावेज़ और अगले 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया है. मई में नई सरकार के गठन के बाद त्वरित कार्यान्वयन के लिए तत्काल कदमों के 100-दिवसीय एजेंडे पर भी काम किया गया.