menu-icon
India Daily

Tiranga Campaign: स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति की लहर में डूबा भारत, अमित शाह और योगी ने तिरंगे संग बढ़ाया देशभक्ति का जोश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने आवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा फहराया और नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने घरों पर तिरंगा लगाएं. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा यात्रा में भाग लेते हुए स्कूली छात्रों के साथ सेल्फी ली, जिससे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Tiranga Campaign: स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति की लहर में डूबा भारत, अमित शाह और योगी ने तिरंगे संग बढ़ाया देशभक्ति का जोश
Courtesy: Social Media

Tiranga Campaign: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में अपने आवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. यह अभियान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश में तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है.

अमित शाह ने सुबह अपने आवास पर तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि यह हमारे देश की एकता, अखंडता और बलिदान का प्रतीक है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और देश के प्रति प्रेम और सम्मान का संदेश दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 

‘हर घर तिरंगा’ अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है. इस अभियान का उद्देश्य है कि देश का हर नागरिक तिरंगे को अपने घर पर लगाकर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाए. इस पहल से लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना और मजबूत होगी और तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव का भाव भी बढ़ेगा.

देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा

गृह मंत्री ने कहा कि यह अवसर उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया. उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा हमें एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है.

अभियान को लेकर लोगों में उत्साह

अभियान के तहत पूरे देश में लोग अपने घरों, कार्यालयों और संस्थानों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. कई राज्यों में स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों को तिरंगे बांटे जा रहे हैं ताकि हर नागरिक इसमें भाग ले सके.

सीएम योगी ने तिरंगा यात्रा में लिया भाग 

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तिरंगा यात्रा में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. यात्रा के दौरान सीएम योगी ने स्कूली छात्रों के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फी ली, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में और जोश भर गया. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग देशभक्ति की एक प्रेरणादायक झलक के रूप में देख रहे हैं.

संस्कृति का प्रतिनिधित्व

अमित शाह ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं है, बल्कि यह भारत के गौरव, इतिहास और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हों और देश की नई पीढ़ी को तिरंगे के महत्व से परिचित कराएं.