menu-icon
India Daily

सोनू सूद पर भड़कीं कंगना रनौत, कांवड़ यात्रा वाले पोस्ट का 'क्वीन' ने दिया जवाब

 

कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. कंगना को पंगा क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि वह अक्सर किसी न किसी से पंगा लेती हुई नजर आती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने सोनू सूद को अपना निशाना बनाया है. दरअसल, कंगना रनौत ने अब सोनू सूद से पंगा लिया है. जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है.

कांवड़ यात्रा के पहले योगी सरकार ने यह फैसला लिया है कि इस रूट में पड़ने वाले सारे दुकानदारों को नेम प्लेट लगानी चाहिए ताकि इससे ये पता चल सके कि वो किससे सामान ले रहे हैं. अब योगी सरकार के इस फैसले पर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनू सूद ने कहा दुकानदारों का सिर्फ एक नाम होना चाहिए और वह 'इंसानियत' है. एक्टर के इस कमेंट को सुनने के बाद कंगना रनौत भड़क उठी और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.

अब कंगना ने रिएक्ट करते हुए कहा- 'सहमत हूं, हलाल की जगह इंसानियत शब्द होना चाहिए.' कंगना ने आगे सोनू सूद पर तंज कसते हुए लिखा- अब आप जानते हैं कि 'सोनू जी भगवान और धर्म के बारे में अपने निजी निष्कर्षों पर आधारित रामायण का निर्देशन करेंगे. वाह क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण.' 

अब कंगना के तंज पर सोनू ने अपना जवाब देते हुए लिखा- 'मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया. वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा. इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दें लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही बने रहने दें दोस्त.'