menu-icon
India Daily

बिहार में राहुल गांधी, केरल में प्रियंका! पूरे देश में जारी हैं कांग्रेस का बीजेपी हटाओ अभियान

Congress V/S BJP: लोकसभा चुनवा की तैयारियों के बीच कांग्रेस के दिग्गज फुल कैंपेनिंग मोड में नजर आ रहे हैं. इसी फेहरिस्त में पहले चरण का चुनाव खत्म होने के अगले दिन ही कांग्रेस ने अपने दिग्गजों को बीजेपी हटाओ अभियान में जोर-शोर से लगा दिया है.

कांग्रेस के लिए जहां प्रियंका गांधी केरल में चुनाव प्रचार करने पहुंची तो वहीं पर बिहार में जनता को बीजेपी को वोट न देने की अपील करने के लिए राहुल गांधी बिहार पहुंचे. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और अभी से ही तीसरे कार्यकाल की तैयारियां शुरू कर चुके हैं तो वहीं पर इंडिया गठबंधन को राहुल-प्रियंका की जुगलबंदी से काफी उम्मीदें हैं.

इंडिया गठबंधन को पूरी उम्मीद है कि ये जोड़ी मोदी का विजयरथ रोकने में कामयाब रहेगी, पर जनता कितनी प्रभावित होगी ये तो नतीजे ही बताएंगे.