menu-icon
India Daily

WhatsApp बचाएगा समय, इंस्टाग्राम पर ऑटोमैटिकली शेयर हो जाएंगे Status

WhatsApp पर जल्द ही एक नया फीचर पेश किया जा सकता है जिसके जरिए आसानी से WhatsApp स्टेटस को इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर शेयर किया जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
WhatsApp Status

हाइलाइट्स

  • WhatsApp का नया फीचर
  • इंस्टाग्राम पर शेयर होंगे स्टेटस

WhatsApp Status Update on Instagram: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और WhatsApp को काफी तेजी से इंटीग्रेट कर रही है. WABetaInfo की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट को सीधे Instagram पर स्टोरीज के तौर पर शेयर करने की अनुमति देगा. इससे यूजर्स का काफी समय बचेगा. चलिए जानते हैं इन नए फीचर के बारे में.

आएगा नया अपडेट:

WhatsApp पहले से ही यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट सीधे फेसबुक पर लगाने की अनुमति देता है. लेकिन अब WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड 2.23.25.20 अपडेट के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा का हवाला देते हुए कहा गया है कि सोशल मीडिया कंपनी अपने स्टेटस शेयरिंग फीचर को बेहतर बनाना चाहती है और इसके लिए कंपनी इंस्टाग्राम के साथ काम कर रही है. व्हाट्सऐप का स्टेटस इंस्टाग्राम पर शेयर करना पूरी तरह से वैकल्पिक होगा. 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि WhatsApp से सीधे अपडेट शेयर करने के कई फायदे हैं. इसमें यूजर्स का समय भी बचेगा और उन्हें बार-बार फोटो या वीडियो को एडिट नहीं करना पड़ेगा. 

WhatsApp पर आएंगे कई नए फीचर: 

कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपने AI चैट फीचर की घोषणा की थी. यह यूजर्श को AI चैटबॉट से बात करने की अनुमति देता है. इसके अलावा कंपनी ने चैट टैब में सबसे ऊपर एक + का बटन दिया है जिसपर टैप कर आप आसानी से नई चैट ओपन कर सकते हैं. 

WhatsApp के सितंबर बीटा रिलीज में, एआई चैटबॉट पेश किया गया था, लेकिन यह कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिया गया था. इससे बात करने के लिए कई बार बड़ी ही परेशानी होती थी. प्रोसेस को आसान करने के लिए और यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए एंड्रॉइड वर्जन 2.23.24.26 के लिए WhatsApp बीटा में अब चैटबॉट तक क्विक एक्सेस उपलब्ध कराया गया है.