इन ऐप्स से मिलेगी मनचाही नौकरी, तुरंत करें डाउनलोड
Shilpa Srivastava
2023/12/05 07:45:09 IST
ऐप्स करेंगी मदद:
कई लोगों को लगता है कि ऐप्स से नौकरी ढूंढना वेस्ट ऑफ टाइम है लेकिन ऐसा नहीं है. अपनी स्किल्स के हिसाब से ऐप्स से जॉब ढूंढना काफी आसान हो जाता है.
हर इम्प्लॉयर खुद को करता है रजिस्टर:
इन ऐप्स पर ज्यादातर इम्प्लॉयर्स खुद को रजिस्टर करते हैं और समय-समय पर जॉब पोस्टिंग करते रहते हैं.
LinkedIn:
यहां पर CEO से लेकर ट्रेनी तक कई जॉब्स मिल जाएंगी. यहां आप अपना रिज्यूम अपलोड कर सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Shine.com
जॉब पोस्टिंग के अलावा यहां जॉब बिल्डर और रिज्यूम बिल्डर की सर्विस भी मिलती है. यहां सैलरी एक्सपेक्टेशन के हिसाब से भी जॉब ढूंढी जा सकती है.
Glassdoor:
यहां पर रिव्यू, सैलरी और इंटरव्यू के तरीकों को डाटाबेस दिया गया है. ऐप के अंदर से आप जॉब अप्लाई भी कर सकते हैं.
Indeed.com:
यह ऐप मात्र 2 क्लिक में जॉब अप्लाई करने की सुविधा देती है. आप अपनी लोकेशन के पास में भी जॉब सर्च कर सकते हैं.
Monster.com
यहां से आप देश के बाहर भी जॉब सर्च कर सकते हैं. एजुकेशन और स्किल के हिसाब से भी यहां से जॉब ढूंढी जा सकती है.
स्किल्स पर दें ध्यान:
इम्प्लॉयर आपकी स्किल्स से इम्प्रेस होते हैं. जितनी स्किल्स आपमें होंगी उतनी ही आसानी जॉब ढूंढने में होगी.
रिज्यूम होना चाहिए इम्प्रैसिव:
इम्प्लॉयर को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट रिज्यूम करता है. ऐसे में आपका रिज्यूम बेहद ही इम्प्रैसिव होना चाहिए.