menu-icon
India Daily

WhatsApp Chat Lock: नये फीचर से ज्यादा सिक्योर हो जाएगा WhatsApp पर प्राइवेट बात करना, जानें कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट

WhatsApp Chat Lock: देश भर में एक दूसरे से चैट करने के लिए बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक नया फीचर आया है जो निजी बातों को ज्यादा सिक्योर करता है-

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
WhatsApp Chat Lock: नये फीचर से ज्यादा सिक्योर हो जाएगा WhatsApp पर प्राइवेट बात करना, जानें कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट

WhatsApp Chat Lock: देश भर में एक दूसरे से चैट करने के लिए बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. भारत में हर साल व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है. जब आप किसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो वहां गोपनीयता की बात सबसे पहले आती है. 

बेहद खास है चैट लॉक का फीचर

आज हम आपको व्हाट्सएप के एक अहम फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप किसी के चैट को प्राइवेट कर सकते हैं जिसकी भनक किसी को भी नहीं होगी.

अगर आप किसी के साथ किए गए चैट को प्राइवेट रखना चाहते हैं तो चैट लॉक का फीचर आपके लिए बेहद ही खास है. चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल करने के बाद जब भी आप सीक्रेट चैट को पढ़ने या चैट करने के लिए खोलना चाहेंगे तो अपने उस चैट लॉक को अनलॉक करना होगा.

ये भी पढ़ें: अगर करते हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल, तो हो जाईए सावधान! 1 अक्टूबर से लगने जा रहा इतना टैक्स

चैट लॉक को कैसे इनेबल करें

व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और फिर उस चैट को खोलें जिसे आप प्राइवेट करना चाहते हैं. इसके बाद ऊपर नाम पर क्लिक करें, इसके बाद Disappearing Messages के नीचे आपको चैट लॉक का ऑप्शन दिखेगा. 

इस ऑप्शन को आप जैसे ही ऑन करेंगे, चैट लॉक हो जाएगी. इस फीचर को ऑन करने के बाद वह चैट Locked Chats ऑप्शन में चली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Cement Price Hike: घर बनाना होगा अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने कीमत में बढ़ोतरी का किया ऐलान