menu-icon
India Daily

'यह अत्यंत अशोभनीय...', PM मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर आई CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया

बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसपर पीएम मोदी की मां को गाली देने का आरोप है. एक वीडियो में वह गाली देता सुना गया. जिसके बाद से बीजेपी ने इसे पीएम मोदी का अपमान बताकर कांग्रेस पर हमला बोला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
नीतीश कुमार
Courtesy: Social Media

Bihar CM Nitish Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. नीतीश कुमार ने इसे अत्यंत अशोभनीय बताया है. नीतीश कुमार ने लिखा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है, मैं इसकी निंदा करता हूं.

बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसपर पीएम मोदी की मां को गाली देने का आरोप है. एक वीडियो में वह गाली देता सुना गया. जिसके बाद से बीजेपी ने इसे पीएम मोदी का अपमान बताकर कांग्रेस पर हमला बोला.

वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था. अब इस मामले में पुलिस ने दरभंगा से अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है.

पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी

बिहार में महागठबंधन वोटर अधिकार यात्रा चला रहा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा को लीड कर रहे हैं. यह यात्रा जब दरभंगा पहुंची तो एक रैली में रफीक ने पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की. जिसका वीडियो वायरल हो गया. बीजेपी ने वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा.