Weather Update: दक्षिण भारत में पिछले कई दिनों से बारिश के दौर जारी है. मौसम विभाग ने 12 नवंबर तक दक्षिण भारत में कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई.
मौसम विभाग ने आज तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana 15th Installment: इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
इसके साथ ही 9 अक्टूबर तक केरल-माहे में, वहीं 8 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही अगले सात दिनों के दौरान अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की भविष्यवाणी की गई है.
मौसम विभाग ने 7 से 9 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 और 9 नवंबर को इसी तरह का मौसम बना रहेगा
ये भी पढ़ें: Aadhar Card: सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं आधार कार्ड में ये चीज, नहीं दिया ध्यान तो हमेशा भुगतना पड़ेगा अंजाम