menu-icon
India Daily
share--v1

Aadhar Card: सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं आधार कार्ड में ये चीज, नहीं दिया ध्यान तो हमेशा भुगतना पड़ेगा अंजाम

Aadhar Card: आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर एक नागरिक का मुख्य पहचान पत्र है. ये कोई आम कागज नहीं है, इसी के दम पर हम दूसरे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स बनवाते हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Aadhar Card: सिर्फ एक ही बार बदल सकते हैं आधार कार्ड में ये चीज, नहीं दिया ध्यान तो हमेशा भुगतना पड़ेगा अंजाम

Aadhar Card: आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर एक नागरिक का मुख्य पहचान पत्र है. ये कोई आम कागज नहीं है, इसी के दम पर हम दूसरे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स बनवाते हैं. जब भी आधार कार्ड में कुछ गलती होती है तो हम सुधार करवाते हैं लेकिन आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में जानकारी को बदलने के कुछ नियम और कानून भी हैं. दरअसल, आधार कार्ड में कुछ जानकारियां ऐसी भी होती हैं जो सिर्फ एक ही बार बदलती जा सकती है.

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन सी जानकारी होती है जो आधार कार्ड में सिर्फ एक ही बार बदलती जाती है. वैसे आम तौर नाम में स्पेलिंग मिस्टेक होने पर हम 2 बार इसमें बदलाव करा सकते हैं. लेकिन जब बात आती है जन्मतिथि और लिंग के बारे में तो यहां पर एक ही बार बदलाव होता है. इसलिए जब भी आधार कार्ड में आप अपना लिंग या फिर जन्म तिथि अपडेट करें तो उसे रीचेक जरूर करें. 

पता कितनी बार बदल सकते हैं?   

UIDAI के अनुसार आधार कार्ड धारक अपना पता कई बार अपडेट करा सकता है. क्योंकि इंसान का पता समय समय पर बदलता रहता है.अगर आप आधार कार्ड पर पता बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  आपको पासपोर्ट, राशन कार्ड, विकलांगता कार्ड (यदि कोई हो), केंद्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा जारी एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र, बिजली बिल या पानी का बिल या फिर कोई ऐसा दस्तावेज देना होता है जो आपके पते को प्रमाणित करें कि आप इस पते पर रह रहे हैं.
बरतें सावधानी  

इसलिए आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट कराते समय सावधानी जरूर बरतें. कभी-कभी एक छोटी सी गलती भारी पड़ जाती फिर हमें उन चीजों को सही कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. 

यह भी पढ़ें: सांसें छीन रहे पंजाब-हरियाणा के किसान, पंजाब में सामने आए एक ही दिन में पराली जलाने के सर्वाधिक 3,230 केस