menu-icon
India Daily

PM Kisan Yojana 15th Installment: इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

PM Kisan Yojana 15th Installment: देश के किसानों को बहुत जल्द प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मिलने वाली है. अभी तक केंद्र सरकार ने 14 किस्त जारी की है.

Gyanendra Tiwari
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Kisan Yojana 15th Installment: इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

 PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के करीब 9 करोड़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. इनका 15वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा है तो इस महीने के आखिरी हफ्ते में किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. हालांकि, सरकार की ओर से इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.  

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission Central: केंद्रीय कर्मचारियों की मौज, दिवाली से पहले इतनी बढ़ी सैलरी, एरियर भी मिला
 

 केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 14वीं किस्त का पैसा 27 जुलाई 2023 राजस्थान के सीकर में किसानों के खाते में ट्रांसफर थी. आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी 2019 को औपचारिक रूप से इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मकसद कम आय वाले किसानों को वित्तीय करना है.  

किसानों को मिलते हैं सालाना  6,000 रुपये


इस योजना के तरह केंद्र सरकार लाभार्थियों किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. हर चार महीने के अंतराल पर सरकार इसे 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में ये पैसे ट्रांसफर करती है. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच केंद्र सरकार जारी करती है.
 

परिवार के एक सदस्य को मिलता है लाभ
 

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ एक परिवार का एक ही सदस्य उठा सकता है. अगर इस योजना के लिए एक परिवार के एक से अधिक आवेदन करते हैं तो उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता.
 

e-KYC और भू-सत्यापन अनिवार्य 
 

साथ ही इस योजना के लाभ के लिए लाभार्थी किसानों के लिए सरकार ने ई-केवाईसी और भू-सत्यापन को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई भी लाभार्थी किसान इन दोनों कार्यों को नहीं कराता है तो उन्हें स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.

 

लाभार्थियों की लिस्ट ऐसे चेक करें अपना नाम  
 

सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर 'फार्मर कॉर्नर' के विकल्प को चुनें.
इसके बाद 'लाभार्थी स्टेटस' पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का विकल्प चयन करना होगा.
इसके बाद अपना स्टेटस जानने के लिए आपको 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करना होगा.

 
योजना से संबंधित समस्या के समाधान के लिए यहां करें संपर्क

अगर आपको पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क साध सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिसमस पर थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC ने पेश किया सस्ता टूर पैकेज