हर महीने 7000 रुपये दे रही LIC, जानिए महिलाओं के लिए ये खास योजना
कब हुई योजना की शुरुआत?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना का उद्घाटन 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा में किया था. यह खासकर गांव की महिलाओं के लिए है.
महिलाओं के लिए खास योजना
LIC ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीमा सखी योजना शुरू की है, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग और हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है.
योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य है महिलाओं को बीमा एजेंट की ट्रेनिंग देना और उन्हें खुद की कमाई करने लायक बनाना ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
ट्रेनिंग का समय और स्टाइपेंड
बीमा सखी बनने के लिए महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाती है. पहले साल ₹7000, दूसरे साल ₹6000 और तीसरे साल ₹5000 मिलते हैं.
कौन बन सकती है बीमा सखी?
जो महिलाएं गांव में रहती हैं और एलआईसी एजेंट बनकर काम करना चाहती हैं, वे LIC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
कुल आर्थिक सहायता कितनी मिलती है?
अगर महिला पूरी ट्रेनिंग लेती है तो उसे तीन साल में ₹2 लाख से ज्यादा की स्टाइपेंड सहायता मिलती है.
कैसे करें आवेदन?
जो महिलाएं योजना का लाभ लेना चाहती हैं, वे LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं.
कमीशन से भी कमाई का मौका
बीमा सखी महिलाएं पॉलिसी बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं. पहले साल में ही ₹48,000 तक का कमीशन संभव है.
सर्टिफिकेट और एजेंट कोड मिलेगा
तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को बीमा सखी सर्टिफिकेट और LIC एजेंट कोड मिलता है, जिससे वे लाइसेंसी बीमा एजेंट बन जाती हैं.
एक नई शुरुआत की ओर कदम
यह योजना महिलाओं को न केवल कमाई का जरिया देती है बल्कि उन्हें समाज में आत्मविश्वास के साथ जीने का हक भी दिलाती है.