हर महीने 7000 रुपये दे रही LIC, जानिए महिलाओं के लिए ये खास योजना


Anvi Shukla
2025/06/08 14:54:19 IST

कब हुई योजना की शुरुआत?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना का उद्घाटन 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा में किया था. यह खासकर गांव की महिलाओं के लिए है.

Credit: social media

महिलाओं के लिए खास योजना

    LIC ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीमा सखी योजना शुरू की है, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग और हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है.

Credit: social media

योजना का मुख्य उद्देश्य

    इस योजना का उद्देश्य है महिलाओं को बीमा एजेंट की ट्रेनिंग देना और उन्हें खुद की कमाई करने लायक बनाना ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.

Credit: social media

ट्रेनिंग का समय और स्टाइपेंड

    बीमा सखी बनने के लिए महिलाओं को 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाती है. पहले साल ₹7000, दूसरे साल ₹6000 और तीसरे साल ₹5000 मिलते हैं.

Credit: social media

कौन बन सकती है बीमा सखी?

    जो महिलाएं गांव में रहती हैं और एलआईसी एजेंट बनकर काम करना चाहती हैं, वे LIC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

Credit: social media

कुल आर्थिक सहायता कितनी मिलती है?

    अगर महिला पूरी ट्रेनिंग लेती है तो उसे तीन साल में ₹2 लाख से ज्यादा की स्टाइपेंड सहायता मिलती है.

Credit: social media

कैसे करें आवेदन?

    जो महिलाएं योजना का लाभ लेना चाहती हैं, वे LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं.

Credit: social media

कमीशन से भी कमाई का मौका

    बीमा सखी महिलाएं पॉलिसी बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं. पहले साल में ही ₹48,000 तक का कमीशन संभव है.

Credit: social media

सर्टिफिकेट और एजेंट कोड मिलेगा

    तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को बीमा सखी सर्टिफिकेट और LIC एजेंट कोड मिलता है, जिससे वे लाइसेंसी बीमा एजेंट बन जाती हैं.

Credit: social media

एक नई शुरुआत की ओर कदम

    यह योजना महिलाओं को न केवल कमाई का जरिया देती है बल्कि उन्हें समाज में आत्मविश्वास के साथ जीने का हक भी दिलाती है.

Credit: social media
More Stories