menu-icon
India Daily
share--v1

Tomato: सरकार के इस कदम से धड़ाम हो गए टमाटर के दाम, यहां 14 रुपए किलो मिल रहा

Tomato Price: मैसूर एपीएमसी के सचिव एमआर कुमारस्वामी ने बताया कि पहले सप्लाई कम थी तो दाम आसमान छू रहे थे. अब सप्लाई ज्यादा हो गई है तो कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Tomato: सरकार के इस कदम से धड़ाम हो गए टमाटर के दाम, यहां 14 रुपए किलो मिल रहा

नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों में टमाटर ने लोगों की जेब ढीली की है. जुलाई और शुरुआती अगस्त में टमाटर के दाम आसमान पर थे. अब धीरे-धीरे कीमतों में गिरावट आ रही है. सरकार के एक फैसले की वजह से कर्नाटक के मैसूर में टमाटर बहुत सस्ता मिल रहा है. इतना सस्ता की वर्तमान समय में इसकी कीमतों  के हिसाब से आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं.

 14 रुपए किलो बिक रहा टमाटर
धीरे-धीरे करके टमाटर के दाम तेजी के साथ घट रहे हैं. कर्नाटक के मैसूर में टमाटर मात्र 14 रुपए किलो में बिक रहा है. टमाटर इतना सस्ता सरकार के एक फैसले की वजह से हुआ है. दरअसल, सरकार ने नेपाल से टमाटर की बड़ी खेप मंगाई है. ऐसे में उत्तरी राज्यों में टमाटर के दामों में भारी गिरवाट आई है.

नेपाल से टमाटर आयात करने की वजह से देश के कई राज्यों में टमाटर के दाम धड़ाम से गिरे हैं. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट की मानें शनिवार को मैसूर की मंडी में टमाटर की कीमत 20 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 14 रुपए किलो हो गई है. वहीं, राजधानी बेंगलुरु में टमाटर 30 से 35 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

मैसूर एपीएमसी के सचिव एमआर कुमारस्वामी ने बताया कि पहले सप्लाई कम थी तो दाम आसमान छू रहे थे. अब सप्लाई ज्यादा हो गई है तो कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

अलग-अलग राज्यों में टमाटर 30 रुपए प्रति किलों से लेकर 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले समय में टमाटर और सस्ता होगा. इस बार भारतियों को टमाटर ने रुला दिया. अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत 100 रुपए से लकर 300 रुपए किलो तक हो गई थी.

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट, SIP नहीं, इस फंडे से अब हर गरीब बनेगा करोड़पति, 'Rich Dad Poor Dad' किताब के लेखक ने सुझाया फॉर्मूला