नई दिल्ली: आज 30 नवंबर है, यानी नवंबर महीने का अंतिम दिन. कल से दिसंबर की शुरुआत होगी, जो साल 2025 का अंतिम महीना भी है. नए महीने में बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले छुट्टियों की जानकारी जान लेना जरूरी है, क्योंकि दिसंबर में अलग-अलग राज्यों और शहरों में विभिन्न कारणों से कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में समय रहते योजना बनाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की बैंक छुट्टियों की सूची पहले ही जारी कर देता है. इसमें बताया जाता है कि किस तारीख को कौन से राज्य या शहर में बैंक बंद रहेंगे और इसके पीछे क्या कारण है. इसी क्रम में 1 दिसंबर की स्थिति भी साफ हो गई है.
कल यानी 1 दिसंबर, सोमवार को देश के दो राज्यों, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे. यदि आप इन राज्यों में रहते हैं या यहां किसी जरूरी बैंक कार्य के लिए जाने वाले हैं, तो अपनी योजना टाल दें. इन दो राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और लेन-देन में कोई बाधा नहीं होगी.
RBI की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में स्टेट इनॉगरेशन डे के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं नागालैंड में इंडिजेनस फेथ डे मनाया जाता है, जिसके चलते वहां भी बैंकों में अवकाश रहेगा. दोनों राज्यों के लिए यह सांस्कृतिक और सरकारी रूप से महत्वपूर्ण दिन हैं, इसलिए बैंकिंग सेवाएं स्थगित रहेंगी.
दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें राष्ट्रीय अवकाश, त्योहार, राज्य-विशेष उत्सव और रविवार-शनिवार की तय छुट्टियां शामिल हैं. हालांकि यह ध्यान रखें कि छुट्टियां हर राज्य में समान नहीं होतीं. कुछ तारीखों पर सिर्फ कुछ ही शहरों में बैंक बंद होते हैं.
इसलिए यदि आप दिसंबर में किसी भी दिन बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें. इससे आपका समय बचेगा और जरूरी काम बिना रुकावट पूरे हो पाएंगे.