menu-icon
India Daily

PM आवास योजना की डेडलाइन नजदीक, घर का सपना रह जाएगा अधूरा, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री आवास योजना में घर पाने का मौका समय-सीमा के साथ जुड़ा है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख अब नजदीक आ रही है। जो लोग किफायती आवास का लाभ लेना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Pradhan Mantri Awas Yojana
Courtesy: GEMINI (प्रतिकात्मक)

नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है अपने घर का. अगर आपका ये सपना पूरा नहीं हो पा रहा है तो सरकारी इसमें आपकी मदद कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना लाखों परिवारों के लिए अपना घर खरीदने का एक मजबूत सहारा बनी है. सरकार का उद्देश्य ऐसे परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है, जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है या वे आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के पात्र लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, योजना का लाभ उठाने के लिए समय पर आवेदन करना जरूरी है.

रजिस्ट्रेशन विंडो सीमित समय के लिए खुलती है, इसलिए इच्छुक आवेदकों को जल्द कदम उठाना चाहिए. कई बार आवेदकों की लापरवाही या दस्तावेजों में कमी के कारण आवेदन पेंडिंग रह जाते हैं. ऐसे में प्रक्रिया को समझकर ही आगे बढ़ना बेहतर होता है.

रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द बंद होने वाली है

PMAY में आवेदन की विंडो केवल 42 दिन के लिए खुली है. इसलिए पात्र परिवारों को फॉर्म सबमिट करने में देरी नहीं करनी चाहिए. हालांकि पिछली बार डेडलाइन बढ़ाने की चर्चा हुई थी, लेकिन इसका भरोसा नहीं किया जा सकता. बेहतर यही है कि पोर्टल या नजदीकी CSC पर जाकर जल्द आवेदन पूरा कर लिया जाए, ताकि मौका हाथ से न निकल जाए.

योजना में पात्रता कैसे तय होती है

आवेदन वही व्यक्ति कर सकता है जिसके परिवार के नाम पर भारत में कहीं भी पक्का घर न हो. शहरी क्षेत्रों में EWS/LIG/MIG आय श्रेणी और ग्रामीण क्षेत्रों में SECC डेटा के आधार पर प्राथमिकता तय होती है. साथ ही, आवेदक पहले किसी अन्य सरकारी आवास योजना का लाभ न ले चुका हो. ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे या छोटे घर वालों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है.

जरूरी दस्तावेज पहले तैयार रखें

PMAY आवेदन के लिए आधार कार्ड और आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है. इसके अलावा बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पत्र, पहचान और पता संबंधित दस्तावेज देना होते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में MGNREGA जॉब कार्ड, SBM नंबर या स्थानीय निकाय से संबंधित प्रमाण भी मांगे जा सकते हैं. दस्तावेज़ सही होने से आवेदन में देरी नहीं होती.

ऑनलाइन आवेदन की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए PMAY-U पोर्टल पर जाएं. यहां दिए गए क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करें. खुलने वाले पेज पर Apply for PMAY-U 2.0 का विकल्प चुनें. टर्म्स एंड कंडीशन पढ़कर Proceed पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी भरें. दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें. सबमिशन के बाद आप पोर्टल पर स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन भी उतना ही आसान

जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने में मुश्किल होती है, वे नजदीकी CSC केंद्र या PMAY-लिस्टेड बैंक शाखा में जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यहां नाममात्र शुल्क लेकर आवेदन जमा किया जाता है. अधिकारियों की मदद से दस्तावेज़ भी चेक कर लिए जाते हैं. ऑफलाइन आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक माना जाता है.