Aadhaar Card Download: आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग और रोजमर्रा की सेवाओं तक, लगभग हर जगह आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. कई बार अचानक किसी काम के लिए आधार चाहिए होता है और वह आपके पास नहीं होता. ऐसे में लोग फोटो कॉपी या मोबाइल गैलरी में सेव की हुई फोटो का सहारा लेते हैं.
लेकिन अब चिंता की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योंकि अब आधार कार्ड डाउनलोड करने का एक नया और आसान तरीका आ गया है-WhatsApp. जी हां, अब आप सिर्फ कुछ मिनटों में अपने फोन पर WhatsApp चैटबॉट के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अब तक लोग आधार डाउनलोड करने के लिए UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा DigiLocker भी एक विकल्प था. अब WhatsApp एक नया और आसान थर्ड ऑप्शन बन गया है.
अपने मोबाइल में +91-9013151515 नंबर सेव करें. यह MyGov Helpdesk का ऑफिशियल WhatsApp नंबर है.
WhatsApp से Aadhaar डाउनलोड करना बेहद आसान और तेज प्रक्रिया है. इससे न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि आधार हमेशा आपके पास डिजिटल फॉर्म में मौजूद रहता है.