menu-icon
India Daily

Aadhaar Card Download: आधार कार्ड डाउनलोड करने में झंझट हो तो क्या करें? WhatsApp से मिनटों में होगा ये काम

Aadhaar Card Download: अब तक लोग आधार डाउनलोड करने के लिए UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा DigiLocker भी एक विकल्प था. अब WhatsApp एक नया और आसान थर्ड ऑप्शन बन गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aadhaar Card Download
Courtesy: Pinterest

Aadhaar Card Download: आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग और रोजमर्रा की सेवाओं तक, लगभग हर जगह आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. कई बार अचानक किसी काम के लिए आधार चाहिए होता है और वह आपके पास नहीं होता. ऐसे में लोग फोटो कॉपी या मोबाइल गैलरी में सेव की हुई फोटो का सहारा लेते हैं.

लेकिन अब चिंता की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योंकि अब आधार कार्ड डाउनलोड करने का एक नया और आसान तरीका आ गया है-WhatsApp. जी हां, अब आप सिर्फ कुछ मिनटों में अपने फोन पर WhatsApp चैटबॉट के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp से आधार डाउनलोड करने से पहले जरूरी बातें

  • इसके लिए आपके पास DigiLocker अकाउंट होना जरूरी है.
  • अगर अकाउंट नहीं है, तो DigiLocker की वेबसाइट या ऐप से फ्री में बना सकते हैं.
  • UIDAI और DigiLocker के अलावा तीसरा ऑप्शन

अब तक लोग आधार डाउनलोड करने के लिए UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा DigiLocker भी एक विकल्प था. अब WhatsApp एक नया और आसान थर्ड ऑप्शन बन गया है.

सबसे पहले करें ये काम

अपने मोबाइल में +91-9013151515 नंबर सेव करें. यह MyGov Helpdesk का ऑफिशियल WhatsApp नंबर है.

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  1. WhatsApp खोलें और इस नंबर पर Hi टाइप करें.
  2. चैटबॉट कई विकल्प देगा, उसमें से DigiLocker Services चुनें.
  3. अब अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें.
  4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे चैट में डालें.
  5. वेरिफिकेशन के बाद आपको DigiLocker से जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखेंगे.
  6. यहां से Aadhaar Card सिलेक्ट करें.
  7. कुछ ही सेकंड में आपका आधार कार्ड WhatsApp चैट में आ जाएगा.

WhatsApp से Aadhaar डाउनलोड करना बेहद आसान और तेज प्रक्रिया है. इससे न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि आधार हमेशा आपके पास डिजिटल फॉर्म में मौजूद रहता है.