menu-icon
India Daily

बेहद खौफनाक होगा इस्लाम धर्म का अंत? दुश्मन का नाम जान थर-थर कांपेंगे मुस्लिम देश!

नास्त्रेदमस जिनकी भविष्यवाणियों ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. उनकी एक और भविष्यवाणी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

auth-image
Reepu Kumari
Nostradamus Predictions 2024
Courtesy: Pinteres

Nostradamus Predictions 2024: नास्त्रेदमस 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक थे. जिनकी भविष्यवाणियों ने उन्हें उनके जीवनकाल के दौरान और उसके बाद भी प्रसिद्धि दिलाई. 1566 में उनकी मृत्यु के बाद से सदियों से, लोगों ने नास्त्रेदमस को इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं की भविष्यवाणी करने का श्रेय दिया है. जिसमें फ्रांसीसी क्रांति से लेकर एडॉल्फ हिटलर के उदय से लेकर 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमले और यहां तक कि 2020 में कोरोनावायरस महामारी तक शामिल हैं.

उनकी पुस्तक, द प्रोफेसीज, 1555 में प्रकाशित हुई थी, और तब से उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली है. नास्त्रेदमस के अनुसार, दुनिया का अंत वर्ष 3797 में होने वाला है. इतना ही नहीं उन्होनें इस्लाम धर्म को लेकर भी भयानक भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही आपको बता दें कि उनकी ये भविष्यवाणी बहुत ज्यादा ही खतरनाक हैं. 

कौन होगा दुश्मन?

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी पर अगर नजर डालें तो इस्लाम को जो लोग मानते हैं वहीं लोग उसके दुश्मन होंगे. नास्त्रेदमस के मुताबिक एक ऐसा भी वक्त आएगा जब मुस्लिम समाज में लोग एक दूसरे के दुश्मन होंगे. हाल- फिलहाल अगर आप देखें तो समझ आ जाएगा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी मुस्लिम बहुल देशों के हालात आने वाले दिन की झलक दिखाते हैं. 

इस्लाम धर्म हो जाएगा खत्म ?

नास्त्रेदमस की मानें तो मुस्लिम समाज के लोग खुद ही अपनी छवि को इतना खराब कर लेंगे कि कोई भी देश उनकी मदद के लिए आगे नहीं आएगा. वो एक दूसरहे के ही दुश्मन बन जाएंगे. एक दूसरे से लड़ेंगे. यहीं कारण है कि यूरोपीय देशों में भी इस्लामिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की जा रही है. अगर यही हाल रहा तो क्या इस्लाम धर्म का जल्द अंत हो जाएगा? नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी ने लोगों में तनाव को बढ़ा दिया है. क्योंकि उनकी अब तक की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं.