menu-icon
India Daily

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत ने शेयर बाजार का किया बंटाधार! अब सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Microsoft Outage Affect Share Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. बाजार में गिरावट की कई वजह रही. पहला कारण बजट बताया जा रहा है. 23 जुलाई को बजट पेश होना है उससे पहले निवेशकों ने मुनाफावसूली की. वहीं, ग्लोबल लेवल पर मार्केट में कमजोरी देखने को मिली. चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव का असर भी शेयर मार्केट में देखने को मिला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Share market
Courtesy: Social Media

Microsoft Outage Affect Share Market: माइक्रोसॉफ्ट. टेक्नोलॉजी की दुनिया का एक बड़ा नाम. कम्प्यूटर बनाने के साथ यह क्लाउड सर्विस भी मुहैया कराता है. बड़ी कंपनियां इसके सर्वर पर अपना डाटा रखती है. लेकिन शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नतीजा ये रहा कि बैंक, शेयर बाजार, एयरलाइंस समेत कई सर्विसेज प्रभावित रहीं. इसका असर लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर तो पड़ा ही साथ ही साथ भारतीय शेयर बाजार में इसकी चपेट में आया. शुक्रवार को बाजार लाल बाजार के साथ बंद हुआ.

23 जुलाई को देश का पूर्ण बजट पेश होना है. बजट से पहले बाजार में मुनाफा वसूली देखी गई. बाजार के गिरने का एक कारण मुनाफा वसूली भी रहा. दूसरा कारण माइक्रोसॉफ्ट रहा. इन सबके चलते सेंसेक्स 755.48 अंक लुढ़ककर 80,587.98 पर तो निफ्टी 275.20 अंक गिरकर 24,525 के स्तर पर बंद हुई.

शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट की मुख्य वजह मुनाफावसूली ही रही. हर एक सेक्टर में निवेशकों ने जमकर शेयर बेचे. इन सभी का नतीजा यह रहा है कि बाजार लाल निशान पर बंद हुआ.

सोमवार को कैसे रहेगी बाजार की चाल?

स्टॉक बॉक्स के अवधूत बागकर ने बताया कि शुक्रवार को ग्लोबल स्तर पर कमजोर संकेतों और अमेरिकी चीनी व्यापार में तनाव के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली. रिकॉर्ड स्तर पर बाजार खुलने के बाद जल्द ही लाल रंग पर आ गया. हालांकि, खास बात यह रही कि निफ्टी  24,500 के स्तर के नीचे नहीं गया. अगर इसके नीचे के स्तर पर सोमवार को निफ्टी जाती है तो बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है.

वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार को बाजार में एक अलग तरह का ट्रेंड देखने को मिला. हाई लेवल तक पहुंच चुके मिड और स्मॉलकैप शेयर का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा जबकि लार्ज कैप में तेजी देखी गई. इसका मतलब यह है कि बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, सरकारी शेयर्स बहुत महंगे हो गे हैं उनमें गिरावट देखने को मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. इसके जरिए हम किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.