Aadhaar Update After Marriage: शादी के बाद जीवन मेें बड़ा बदलाव होता है. दस्तावेजों में भी बदलाव करने पड़ते हैं. महिलाओं की नई जिंदगी के साथ नया नाम भी जुड़ जाता है. ऐसे में सरकारी दस्तावेजों में सरनेम बदलना बेहद जरूरी हो जाता है. आधार कार्ड भारत का सबसे अहम दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, स्कूल-कॉलेज एडमिशन से लेकर पहचान सत्यापन तक हर जगह होता है.
अगर शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम अपडेट न किया जाए तो कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में या निजी कामकाज में परेशानी हो सकती है. इसलिए UIDAI की तय प्रक्रिया के जरिए आधार कार्ड में नाम बदलवाना जरूरी हो जाता है.
आधार में सरनेम बदलने की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं, बल्कि केवल नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर ही पूरी की जा सकती है. वहां जाकर Aadhaar Enrolment & Update Form भरना होता है और नए सरनेम को Name सेक्शन में दर्ज करना होता है. इसके लिए शादी का प्रमाणपत्र (Marriage Certificate), गजट नोटिफिकेशन या कोर्ट ऑर्डर जैसे दस्तावेज दिखाने जरूरी होते हैं.
दस्तावेज और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है और आपको एक URN (Update Request Number) मिलता है. इस नंबर से आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर सकती हैं. इस प्रक्रिया के लिए 50 रुपये शुल्क देना होता है. अपडेट पूरा होने के बाद आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं.
इन सभी दस्तावेजों को आधार सेवा केंद्र पर दिखाना आवश्यक है, ताकि नाम अपडेट की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके.